Move to Jagran APP

'मैंने किसी को धोखा नहीं दिया, उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है', सीएम योगी के बयान पर अखि‍लेश का पलटवार

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार से सवाल किया तो इसका जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री योगी खड़े हुए। कहा आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। वो अलग विषय है कि आपने चचा (शिवपाल यादव) को गच्चा दे ही दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया।

By Nishant Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:47 AM (IST)
Hero Image
व‍िधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी, सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव।
राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर शिवपाल सिंह यादव को नजरअंदाज करने और गच्चा देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया। दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, ''मैंने किसी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) ने दिल्ली को धोखा दिया है।'' कहा कि उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है।

बता दें, विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच नोक-झोंक के साथ ही हास-परिहास का भी माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अपने चाचा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर व्यंग्य बाण चलाए। शिवपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री पर ऐसा पलटवार किया कि पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

सीएम योगी बोले- आपने चचा को गच्‍चा दे ही द‍िया

दरअसल, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार से सवाल किया तो इसका जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री योगी खड़े हुए। कहा, 'आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। वो अलग विषय है कि आपने चचा (शिवपाल यादव) को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ऐसे ही मार खा जाता है। उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं। आपका मैं सम्मान करता हूं।'

यह भी पढ़ें: 'आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया...', व‍िधानसभा में सीएम योगी ने ली चुटकी; शि‍वपाल ने क‍िया पलटवार

यह भी पढ़ें:  'जाे बातों से नहीं मानते, हम उन्हें दूसरे तरीके से समझा रहे', कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर CM योगी की दो टूक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।