Move to Jagran APP

IAS Suhas LY: सुहास एलवाई ने ऑस्ट्रेलिया पैरा बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक, कही ये बातें

सुहास एलवाई ने एसएल-4 कैटेगरी में हिस्सा लिया। उन्होंने सेमीफाइनल तक सफर तय किया। टोक्यो पैरालंपिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले सुहास एलवाई इसी माह चीन में पैरा एशियाई खेल में शिरकत करेंगे। इस दिग्गज शटलर से एक और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। सुहास एलवाई ने कहा एशियाई खेल से ठीक पहले इस तरह जीत काफी मायने रखती है। हालांकि तैयारी के मुताबिक रिजल्ट नहीं आया।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 08:58 PM (IST)
Hero Image
सुहास ने कहा- अब आगामी टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता और खेल विभाग के सचिव सुहास एलवाई ने आस्ट्रेलिया में हुई इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष सिंगल्स का कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक जीते।

सुहास एलवाई ने एसएल-4 कैटेगरी में हिस्सा लिया। उन्होंने सेमीफाइनल तक सफर तय किया। टोक्यो पैरालंपिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले सुहास एलवाई इसी माह चीन में पैरा एशियाई खेल में शिरकत करेंगे। इस दिग्गज शटलर से एक और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

सुहास ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी सी. नडान को सीधे सेटों में 21-19,21-15 से शिकस्त सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में उन्हें अपने ही देश के सुकांत कदम के हाथों 21-7,21-15 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Asian games: हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जापान को हराकर जीता गोल्ड; ओलंपिक कोटा किया हासिल

बोले- तैयारी के मुताब‍िक नहीं आया र‍िजल्‍ट

दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में सुहास एलवाई ने कहा, एशियाई खेल से ठीक पहले इस तरह जीत काफी मायने रखती है। हालांकि, तैयारी के मुताबिक रिजल्ट नहीं आया है। अब आगामी टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें: PAK vs NED: 20 साल बाद बेटे ने दोहराया पिता का कारनामा, एक ने IND तो दूसरे ने पाकिस्तान को हिला डाला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।