Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IAS Transfer List: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव, 20 IAS के हुए तबादले; आठ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

IAS Transfer List उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए। तबादले के इस क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया। मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त हैं। इसके अलावा मनीष बंसल सहारनपुर के डीएम बनाये गए हैं मनीष ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 26 Jun 2024 03:05 PM (IST)
Hero Image
IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए (प्रतीकात्मक)

जागरण संवाददाता, लखनऊ। (IAS Transfer List) लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। एक दर्जन जिलों में नए डीएम की तैनाती के साथ ही 20 अफसर इधर से उधर किए गए हैं। चार जिलाधिकारियों को नए जिले में फिर से डीएम बनाया गया है। यबां देखें पूरी लिस्ट। 

20 IAS Transfer

नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
IAS Anuj Singh डीएम सीतापुर डीएम मुरादाबाद
IAS Abhishek Anand डीएम चित्रकूट डीएम सीतापुर
IAS Durga Shakti Nagpal डीएम बांदा डीएम लखीमपुर खीरी
IAS Manish Bansal डीएम संभल डीएम सहारनपुर
IAS Nagendra Pratap विशेष सचिव आयुष एवं महानिदेशक आयुष डीएम बांदा
IAS Shivsharanappa GN नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर डीएम चित्रकूट
IAS Ravish Gupta अपर महानिरीक्षक निबंधन एवं विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन डीएम बस्ती
IAS Ajay Kumar Dwivedi विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा डीएम श्रावस्ती
IAS Madhusudan Hulgi अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान डीएम कौशांबी
IAS Rajendra Pensia विशेष सचिव नगर विकास डीएम संभल
IAS Ashish Kumar उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण डीएम हाथरस
IAS Medha Roopam अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा डीएम कासगंज
IAS Andra Vamsi डीएम बस्ती विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन व अपर महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन
IAS Manvendra Singh डीएम मुरादाबाद अपर महानिदेशक आयुष
IAS Sudha Verma डीएम कासगंज विशेष सचिव महिला कल्याण
IAS Dr. Dinesh Chandra डीएम सहारनपुर विशेष सचिव चीनी उद्योग गन्ना विकास
IAS Mahendra Kumar डीएम लखीमपुर खीरी विशेष सचिव नगर विकास
IAS Kritika Sharma डीएम श्रावस्ती विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अपर निदेशक एसजीपीजीआइ
IAS Rajesh Kumar Rai डीएम कौशांबी विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
IAS Archana Verma डीएम हाथरस विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

आठ आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण (8 IPS Transfer)

शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सात जिलों के पुलिस कप्तान सहित आठ आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान भी शामिल हैं। बीते दिनों बरेली में एक प्लाट पर कब्जे को लेकर खुलेआम दो गुटों में हुई फायरिंग की घटना के बाद उन्हें बरेली से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पद पर तैनात किया गया है।

नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
IPS Vipin Tada वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ
IPS Hemraj Meena वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक आजमगढ़
IPS Anurag Arya पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली
IPS Rohit Singh Sajwan वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर
IPS Satpal पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद
IPS Dr Anil Kumar Second पुलिस अधीक्षक चंदौली पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
IPS Aditya Laghe पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा पुलिस अधीक्षक चंदौली
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें