बाहरी मंडियों से आवक कम हुई तो यूपी में बढ़ी दाल की कीमतें, देखें- रेट लिस्ट
लखनऊ सहित प्रदेशभर में खराब मौसम का असर महंगाई पर भी पड़ रहा है। इसके अलावा बाहरी मंडियों से आने वाली दलहनों के कच्चे माल की आमद कम होने से अरहर समेत कई दालें यूपी में महंगी हो गई हैं।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Mon, 31 Jan 2022 05:38 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। कोहरे और बारिश की वजह से खराब चल रहे मौसम से बाहरी मंडियों से आने वाली दलहनों के कच्चे माल की आमद कम होने से अरहर समेत कई दालें महंगी हो गई हैं। बाहर से माल की आवक थमने से आपूर्ति में कमी है और डिमांड अधिक होने से कीमतों ने उछाल ली है। कारोबारियों का मानना है कि महाराष्ट्र से आने वाले कच्चे माल की मिलों तक उपलब्धता न हो पाने से अरहर की दाल बीते दस दिनों में पांच रुपया किलो तेज हो गई है। अरहर दाल की तीनों कैटेगरी की कीमताें में उछाल है। धुली मूंग, चना दाल, छोला आदि में तेजी बनी हुई है।
महाराष्ट्र समेत बाहर की मंडियों से आने वाले कच्चे माल की अनुपलबधता है। जरूरत के मुताबिक कच्चे माल की आपूर्ति मिलों को नहीं हो पा रही है। इससे दालें तैयार नहीं हो पाई हैं। आपूर्ति कम और डिमांड अधिक होने से यह आकस्मिक तेजी है। मौसम अब खुलने लगा है। दो-चार दिन अगर लगातार मौसम सामान्य रहा तो कीमतें कम होना शुरू हो जाएंगी। -भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष दाल एवं राइज मिलर्स एसोसिएशन
फुटकर मंडी
दाल दस दिन पहले कीमत आज का भाव (रुपये प्रति किलो)
- अरहर दाल पुखराज 92 98
- अरहर दाल सूरजमुखी 89 95
- हरी उड़द 130 से 150 140 से 160
- काली उड़द 105 110
- मूंग दाल धुली 85 96
- चना दाल 65 68
- छोला अव्वल 92 96
दाल दस दिन पहले कीमत- आज का भाव (रुपये प्रति क्विंटल)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- अरहर दाल पुखराज 9,000 9,200
- अरहर दाल सूरजमुखी 8,700 8,900
- हरी उड़द 10,000 14,500
- काली उड़द 7,450 7,600
- मूंग दाल धुली 8,400 8,650
- चना दाल 6,200 6,450
- छोला अव्वल 8,600 8,950