'वोट डलवाने का शौक है तो कुर्ता-पैजामा सिलवा लें अधिकारी', अखिलेश ने दी अफसरों को सलाह, कहा- कुर्सी में क्या रखा है
परीक्षा के प्रश्नपत्र में सवाल गलत छापे जा रहे हैं। नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि जो लोग समाज में नारे के माध्यम से बारूद बिछा रहे थे उन्हें खुद पता लग गया है कि उनकी कुर्सी हिलाने के लिए लोग कुर्सी तक सुरंग बना रहे हैं। जो डिप्टी साहब हैं वह भी अपने मोबाइल पर दिल्ली का गाना बजा रहे।
जागरण टीम, लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीरजापुर के मझवां तथा अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को चुनावी जनसभा कर भाजपा के साथ-साथ अधिकारियों को भी निशाने पर रखा। बोले- भाजपा जान गई है कि चुनाव हार रहे हैं। इसलिए सरकार ने अधिकारियों को लगा दिया है।
हम तो अधिकारियों से कहेंगे कि आइएएस व पीसीएस की कुर्सी में क्या रखा है। वोट डलवाने का शौक है तो हमारे साथ कुर्ता-पैजामा पहन कर लाल टोपी लगा लें। क्योंकि अब भाजपा की सरकार चलने वाली नहीं है।
'लखनऊ और दिल्ली वाले इंजन आपस में टकराने लगे'
यही कारण है कि मुख्यमंत्री उल्टा-पुल्टा बोल रहे हैं। कह रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगे। हम कह रहे हैं कि लोगों को जोड़ेंगे। लखनऊ और दिल्ली वाले इंजन आपस में टकराने लगे हैं। यह सरकार अपने डीजीपी की नियुक्ति नहीं कर पाई है, क्योंकि दिल्ली किसी अन्य व यूपी का इंजन किसी और को चाहता है।अब इनके नारे भी टकराने लगे हैं।अखिलेश ने मझवां में कहा कि एनडीए वाले दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और आधी आबादी के लिए नकारात्मक सोच रखते हैं। सरकार ने काम किया होता तो यहां मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक को नहीं आना पड़ता। जिन्हें सरकार चलानी चाहिए थी, बुलडोजर चला रहे थे।
'बुलडोजर को गैराज में खड़ा करा दिया'
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर को गैराज में खड़ा करा दिया। मझवां व कटेहरी में सपा प्रमुख ने पीडीए व डीएपी को लेकर भी चुटकी ली। बोले-भाजपा ढलान पर और पीडीए चढ़ान पर है। इसलिए भाजपा के लोग घबराए हुए हैं।उन्हें हर जगह पीडीए नजर आ रहा है। इन्हें तो जहां डीएपी लिखा है, वहां भी पीडीए नजर आ रहा है। 13 नवंबर को चुनाव होने वाला था। भाजपा को लगा कि हार जाएगी तो चुनाव को टालकर 20 नवंबर कर दिया गया। जो चुनाव टालते हैं, उन्हें इस बार जनता टाल देगी। महंगाई पर कहा कि भाजपा के एजेंडे में नौकरी है ही नहीं।परीक्षा के प्रश्नपत्र में सवाल गलत छापे जा रहे हैं। नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि जो लोग समाज में नारे के माध्यम से बारूद बिछा रहे थे, उन्हें खुद पता लग गया है कि उनकी कुर्सी हिलाने के लिए लोग कुर्सी तक सुरंग बना रहे हैं। जो डिप्टी साहब हैं वह भी अपने मोबाइल पर दिल्ली का गाना बजा रहे। आप देख लेना महाराष्ट्र का चुनाव परिणाम आते ही न केवल महाराष्ट्र की सरकार जाएगी, बल्कि यहां की सरकार भी टिकने वाली नहीं है।
बंटोगे तो कटोगे, यह संत की भाषा नहींजासं, अयोध्या : अंबेडकरनगर जाने के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पहले से डरे हुए हैं। इसीलिए बंटोगे तो कटोगे की भाषा बोल रहे हैं। यह किसी संत मुख्यमंत्री की नहीं, अंग्रेजों की भाषा है। संत की मर्यादा है, वे चुप रहते हैं। यहां सब उल्टा पुल्टा है। झांसी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरा। कहा, सरकार जवाबदेही से नहीं बच सकती।
यह भी पढ़ें : आगरा में खौफनाक वारदात, कैफे में युवती से सामूहिक दुष्कर्म- स्कूल जा रही थी किशोरी; रास्ते से खींच कर ले गया आरोपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।