Ration Card in UP: एक से ज्यादा हथियार का है लाइसेंस तो रद्द होगा राशन कार्ड, खाद्य विभाग चला रहा अभियान
यूपी के सभी जिलों में राशन कार्ड के सत्यापन को लेकर खाद्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है।अगर किसी परिवार के पास एक से ज्यादा हथियारों का लाइसेंस होगा तो उसका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा। पात्र गृहस्थी के तय मानकों के अनुसार आयकर दाताओं चार पहिया वाहन वाले एसी और पांच केवीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर रखने वालों को भी राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। खाद्य विभाग द्वारा सभी जिलों में राशन कार्ड के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें साफ किया गया है कि यदि किसी परिवार के पास एक से ज्यादा हथियारों का लाइसेंस होगा तो उसका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा। पात्र गृहस्थी के तय मानकों के अनुसार आयकर दाताओं, चार पहिया वाहन वाले, एसी और पांच केवीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर रखने वालों को भी राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि रखने वाले परिवार भी राशन कार्ड के दायरे में नहीं आएंगे। बुंदेलखंड व सोनभद्र के लिए यह सीमा 7.5 एकड़ रखी गई है। वहीं, शहरी क्षेत्र में 100 मीटर से अधिक के प्लाट या उस पर निर्मित मकान होने पर भी योजना के लाभ से वंचित होंगे।
यह भी पढ़ें: Ration Card : यूपी में राशन कार्ड को लेकर आ गई बड़ी खबर, निरस्त होंगे इतने हजार लोगों के कार्ड; शासन ने आदेश किए जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।