Move to Jagran APP

लखनऊ के हेरिटेज जोन में चल रहा अवैध हुक्का बार सील

एलडीए का एक्शन, हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में अवैध हुक्का बार सील।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Fri, 04 Jan 2019 11:09 AM (IST)
लखनऊ के हेरिटेज जोन में चल रहा अवैध हुक्का बार सील
लखनऊ, जेएनएन। एलडीए ने गुरुवार को हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में अवैध हुक्का बार सील कर दिया। ठीक छोटे इमामबाड़े और घंटाघर के बीच में अवैध तौर पर अल जैर नाम से हुक्का बार और रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था, जिसको प्राधिकरण के दस्ते ने सील कर दिया। मौके पर विरोध का प्रयास किया गया मगर पुलिस के आगे उनकी एक न चली और सीलिंग की कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र ने बताया कि 31 दिसंबर को इस रेस्टोरेंट के खिलाफ सील करने का आदेश विहित प्राधिकारी कोर्ट से जारी कर दिया गया था, जिसके बाद में गुरुवार को एलडीए के जोन-7 के दस्ते और ठाकुरगंज थाने की पुलिस की मदद से इस परिसर को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस परिसर का प्राधिकरण से कोई मानचित्र भी नहीं पास करवाया गया है।

सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिस भूमि के सरकारी होने के मामले में जांच कमिश्नर के आदेश पर जिलाधिकारी करवा रहे हैं, उस पर अब अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत की गई है। मंडलायुक्त ने खुर्रम नगर के खसरा संख्या 95 में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ जांच करने का निर्देश डीएम कौशलराज शर्मा को दिया था। एसडीएम की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया अंश भाग पर कब्जा कर के निर्माण किया गया है, जिसमें एक मैरिज हॉल और जिम भी बनाया गया है। एलडीए के अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्र ने बताया कि मौके की जांच करा के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।