Move to Jagran APP

UP Weather Update: प्रयागराज, अयोध्या-वाराणसी सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

UP Weather Today मानसून की विदाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो चुकी है। लेकि​न अभी भी मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई से इनकार किया है। आज पूर्वी यूपी के कई जिलों फतेहपुर प्रतापगढ़ सोनभद्र मीरजापुर चंदौली वाराणसी संत रविदासनगर जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़ मऊ गोरखपुर आदि में मौसम बिगड़ने का अनुमान है। यहां वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 07 Oct 2024 08:54 AM (IST)
Hero Image
UP Weather News: पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather news / UP Weather forecast:मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ मौसम परिवर्तन की संभावना जताई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, रविवार को लखनऊ में अचानक से मौसम बदलने से तेज हवा के साथ बरसात हुई। करीब 15 मिलीमीटर बारिश हुई है।

लखनऊ में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट

लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम को तेज हवाओं के संग बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई।

आज वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बरसात हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में वज्रपात गिरने की आशंका है। सात और आठ अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार

सात अक्टूबर को कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, सुलतानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, आठ अक्टूबर को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर में गरज के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।

आंधी बारिश से राजधानी की बिजली व्यवस्था चरमराई

लखनऊ में आई तेज आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। हालांकि तेज हवा चलते ही बिजली विभाग ने एहतियातन बिजली काट दी थी लेकिन बारिश के बाद कई स्थानों पर पेड़ अपने साथ बिजली के खंभे व तार लेकर धराशायी हो गए। इसके कारण शाम पांच बजे के आसपास गई बिजली देर रात तक सामान्य न हो सकी।

पेड़ गिरने से गई बिजली

विश्वविद्यालय बिजली घर से संबंधित समथर पेट्रोल पंप के पास पेड़ ने बिजली के पोल व तार लेकर गिर गया। इससे यहां बिजली शाम साढ़े सात बजे तक प्रभावित रही। यहां दो मिनट के लिए बिजली आई और फिर एचटी का तार टूट जाने से आईटी, निशातगंज सहित पूरे क्षेत्र की बिजली रात 8:35 बजे सामान्य हो सकी। यहां चार से पांच पेड़ गिरे थे। वहीं पुराने लखनऊ, गोमती नगर, चिनहट, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, नादरगंज, राजभवन, अमीनाबाद, चौक, रेजीडेंसी, इंदिरा नगर, मुंशी पुलिया सभी क्षेत्रों में बिजली संकट रहा। विश्वविद्यालय खंड के अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कपूरथला, समथर पेट्रोल पंप, लखनऊ विश्वविद्यालय काला काकर के पास पेड़ों ने अपने साथ बिजली के पोल व तार भी लेकर गिरे। यहां बिजली कर्मी व अभियंता देर रात तक पेड़ों को कटवाकर नए खंभे लगवाए और तारों को दुरुस्त करने का काम चलता रहा।

Laddu Gopal: आगरा में लड्डू गोपाल ने प्ले ग्रुप में पाए 98.36 प्रतिशत नंबर, सपने में आते हैं प्रश्नाें के उत्तर

आगरा जनकपुरी में युवक ने खर्च किए साढ़े तीन हजार रुपये के नकली नोट; 500-500 की जाली करेंसी चलाने वाला जेल भेजा

कड़ी मशक्कत के बाद चालू कराई बिजली

ज्ञानेंद्र के मुताबिक दूसरे स्त्रोतों से बिजली की आपूर्ति बहाल करवाई गई। आईटी चौराहे के पास रामधीन सिंह मार्केट के सामने पेड़ गिरने से तार टूट गया। यहां पांच बजे गई बिजली देर रात तक नहीं आ सकी थी। बाबूगंज छोटा चांदगंज, माया नगर और नई बस्ती क्षेत्र में बिजली संकट रहा। गोमती नगर के विवेक खंड में बिजली की आवाजाही शाम साढ़े बजे तक लगी रही। चिनहट के लौलई बिजली घर से संबंधित क्षेत्र में बिजली संकट बना रहा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।