Monsoon 2024: पूर्वी यूपी के 11 जिलों में घनघाेर बारिश की चेतावनी, गरज-चमक के साथ वज्रपात का भी अलर्ट
Monsoon 2024 UP Weather News मानसून की बारिश यूपी के सभी शहरों में हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं। आज चित्रकूट गोरखपुर प्रयागराज सोनभद्र हमीरपुर झांसी ललितपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश हाेने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जमकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम पारा 22 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस बना है। हालांकि, रविवार से लखनऊ और आसपास के जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी हुई है।
अगले दो धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बूंदाबांदी के अलावा कोई वर्षा के आसार नहीं हैं, लेकिन गुरुवार से मौसम फिर बदलेगा और लखनऊ में 14 जुलाई तक अच्छी बरसात होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को पूर्वी यूपी समेत 11 जिलों में भारी वर्षा होगी। राजधानी में दिन का पारा 34.8 और रात का 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Hurricane Beryl: तूफान बेरिल ने टेक्सास के तटीय हिस्सों में मचाई तबाही, दो लोगों की मौत; 20 लाख घरों की बिजली गुल
ये भी पढ़ेंः Pilibhit Flood Alert: बरेली मंडल में भीषण बारिश से आफत, पीलीभीत में रेल पुलिया बही, 200 से ज्यादा गांव डूबे, NDRF तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।