UP Weather Update: यूपी में जमकर बरसेंगे मेघ, लखनऊ-गोरखपुर सहित इन 60 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Update उत्तर-प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आठ जुलाई तक जमकर बारिश होगी। वहीं आज यानि गुरुवार को गोरखपुर लखनऊ मेरठ सहित 60 जिलों में गरज-चमक और मध्यम बरसात के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लखनऊ समेत मध्य यूपी में आठ जुलाई तक मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बहुत अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि जून माह में बरसात की कमी जुलाई में पूरी हो जाएगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती एवं दक्षिणी हिस्सों में भी वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी।
पूर्वी यूपी जैसे-गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर एवं आसपास के जिलों में शुक्रवार अत्यधिक बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन और आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें- 'एफआईआर में साकार बाबा का नाम क्यों नहीं', तमाम सवालों को लेकर पुलिस पर उठ रहे सवाल
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर और आसपास के जिलों में भी भारी वर्षा होगी।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावटपिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से काफी राहत मिली है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें-अभी वैकल्पिक गर्भगृह में ही विराजमान हैं हनुमानजी, नियमित विधि-विधान से की जी रही पूजा-अर्चनागोरखपुर में दिन का पारा 27.9 और रात का 25.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। लखनऊ में भी मौसम सुहाना हो गया है। यहां अधिकतम तापमान 5.9 डिग्री गिरावट के साथ 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि रात का पारा 27.5 डिग्री दर्ज किया गया।
झांसी, उरई और हमीरपुर को छोड़ दें तो लगभग 40 जिलों में अधिकतम तामपान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि यह सिलसिला आठ जुलाई तक जारी रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।