IND vs NZ T20: तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता के जयकारे से गूंजा इकाना स्टेडियम, दर्शकों को IPL का इंतजार
इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर रहा। जैसे ही दोनों टीमें मैदान में पहुंचीं दर्शकों ने भारत माता के जयकारे से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम परिसर गूंज उठा।
By Vikash MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 30 Jan 2023 12:23 AM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता: इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर रहा। मैच तो शाम सात बजे से था, लेकिन तीन घंटे पहले से ही दर्शकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जैसे ही दोनों टीमें मैदान में पहुंचीं दर्शकों ने भारत माता के जयकारे से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम परिसर गूंज उठा।
मोबाइल का टार्च जलाकर टीम इंडिया का बढ़ाया उत्साह
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम इकाना स्टेडियम के पिच को भांप न सकी और दस ओवर में सिर्फ 48 रन के स्कोर पर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जैसे ही चौथी सफलता दिलाई स्टेडियम में मौजूद करीब 55 हजार दर्शकों ने मोबाइल का टार्च जलाकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया।
हाउसफुल रहा स्टेडियम
भारत-न्यूजीलैंड के टी-20 मुकाबले ने वर्ष 2018 में यहां खेले गए भारत-वेस्टइंडीज के मैच की याद दिला दी। दरअसल, उस दौरान नया-नवेला इकाना स्टेडियम खचाखच भर गया था। यूपीसीए के एक अधिकारी का कहना है कि इस मैच ने पुरानी याद ताजा कर दी। 55 हजार क्षमता वाला स्टेडियम शाम सात बजे तक हाउसफुल हो गया। स्टैंड में मौजूद सभी कुर्सियां भर गईं थी। इसके अलावा, स्टेडियम के चारों तरफ गैलरी में लोगों ने खड़े होकर मैच का लुत्फ उठाया। चारों तरफ सिर्फ दर्शक ही नजर आ रहे थे। क्रिकेट प्रशंसकों के जोश को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह द्विपक्षीय सीरीज नहीं, बल्कि विश्वकप का कोई बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है।
भारत के धमाकेदार प्रदर्शन ने दर्शकों में भरी ऊर्जा
टी-20 सीरीज का पहला मैच रांची में गंवाने वाली टीम इंडिया से लखनऊ में जोरदार वापसी की उम्मीद थी। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने दर्शकों के भरोसे को बरकरार रखा। टाॅस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरे भारत ने शुरुआत से ही न्यूजीलैंड को बांधकर रखा। 3.3 ओवर में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया तो तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता के जयकारे से स्टेडियम परिसर गूंज गया। दर्शकों ने स्टैंड में खड़े होकर अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।