India VS England: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को हराकर चुकाया एजबेस्टन का हिसाब, विश्व कप में बनाया ये नया रिकॉर्ड
गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए भी भारत के विजय रथ को रोकना असंभव साबित हुआ। भारतीय टीम ने India VS England रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रन से पराजित करने के साथ ही पिछले विश्व कप में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया। 2019 विश्व कप में एजबेस्टन में इंग्लिश टीम ने ग्रुप चरण में भारत को 31 रन से हराया था।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 07:58 AM (IST)
अभिषेक त्रिपाठी, लखनऊ। गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए भी भारत के विजय रथ को रोकना असंभव साबित हुआ। भारतीय टीम ने रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रन से पराजित करने के साथ ही पिछले विश्व कप में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
2019 विश्व कप में एजबेस्टन में इंग्लिश टीम ने ग्रुप चरण में भारत को 31 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने अंतिम चार के लिए दावा पुख्ता कर लिया है। वहीं छह मैचों में पांचवीं हार के साथ इंग्लैंड की टीम के लिए सेमीफाइनल के द्वार लगभग बंद हो चुके हैं।
टास गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (87) की अर्धशतकीय पारी से भारत ने लखनऊ की बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर नौ विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया था। टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहली बार लक्ष्य का बचाव करने उतरी थी। मोहम्मद शमी (4/22) व जसप्रीत बुमराह (3/32) की अगुआई में गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर कर टीम को जीत दिला दी। देखें खेल पेज।
इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- सीजफायर उल्लंघन पर सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब, आगे भी देती रहेगी
- 59 वीं जीत दर्ज कर भारत ने विश्व कप में न्यूजीलैंड (58) को पीछे छोड़ा
- भारत से ज्यादा मैच आस्ट्रेलिया (73 मैच) ने जीते हैं 04 मैच लगातार हारी है
- चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में, 1992 विश्व कप में चैंपियन आस्ट्रेलिया भी लगातार चार मैच हारी थी
21, सचिन तेंदुलकर (44 पारी) 12, रोहित शर्मा (23 पारी)
12, विराट कोहली (32 पारी) 12, शाकिब अल हसन (34 पारी) 12, कुमार संगकारा (35 पारी)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।