Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railway IRCTC: एक से चार सितंबर तक प्रभावित रहेगा रेल संचालन, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, पूरी लिस्ट

Indian Railway IRCTC पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रेल मंडल गोरखपुर-कुसुम्ही रेलखंड के मध्य प्री-नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण रेलवे एक से चार सितंबर तक मेगा ब्लाक लेगा। ब्लाक के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे । कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें छह दिन लखनऊ नहीं आएंगी। विशेषकर बिहार रूट की ट्रेनों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 01:37 PM (IST)
Hero Image
Indian Railway IRCTC: तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

 Indian Railway IRCTC जागरण संवाददाता, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रेल मंडल गोरखपुर-कुसुम्ही रेलखंड के मध्य प्री-नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण रेलवे एक से चार सितंबर तक मेगा ब्लाक लेगा। ब्लाक के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।

वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे । कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें छह दिन लखनऊ नहीं आएंगी। विशेषकर बिहार रूट की ट्रेनों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा।

आरंभिक तिथियों पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें

  • एक और चार सितंबर को 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
  • एक और चार सितंबर को 22532 मथुरा -छपरा एक्सप्रेस
  • 30 अगस्त को 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • चार सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • छह सितंबर को जम्मूतवी से चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • 30 अगस्त से पांच सितंबर तक 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 30 अगस्त से पांच सितंबर तक 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
  • 31 अगस्त से पांच सितंबर तक 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • 31 अगस्त से पांच सितंबर तक 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • चार सितंबर को 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
  • पांच सितंबर को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस
  • 31 अगस्त, एक, तीन एवं पांच सितंबर को 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
  • दो, चार और छह सितंबर को 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
  • दो और चार सितंबर को 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • तीन एवं पांच सितंबर को 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • 30 अगस्त को 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी स्पेशल
  • दो सितंबर को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

लखनऊ आने की जगह 30 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी -बनारस-प्रयागराज -कानपुर होकर जाएगी।

इसी तरह अमृतसर से 30 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कानपुर -प्रयागराज -बनारस-वाराणसी -गाजीपुर सिटी-छपरा होकर जाएगी।

Read Also: रेल नेटवर्क के मामले में विकसित देश भी मानते हैं भारत का लोहा; 65000 किमी से ज्यादा है कवरेज

ट्रेन 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 31 अगस्त से पांच सितंबर तक इसी रूट से चलेगी। दरभंगा से 31 अगस्त से पांच सितंबर तक आरंभ होने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी -जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलेगी।

भागलपुर से 31 अगस्त को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी -सुलतानपुर होकर लखनऊ आएगी। काठगोदाम से 30 अगस्त से चार सितंबर तक आरंभ होने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से दो घंटे देरी से चलेगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें