Move to Jagran APP

Indian Railways : गर्मी को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनें; जानिए किन किन रूट पर चलेंगी एक्‍स्‍ट्रा ट्रेन

ट्रेन 05063 छपरा-एलटीटी स्पेशल 30 जून को छपरा से शाम 415 बजे चलकर बादशाहनगर से रात 143 बजे ऐशबाग से 220 बजे छूटकर दो जुलाई की सुबह 725 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05064 एलटीटी-छपरा स्पेशल दो जुलाई को दोपहर 1245 बजे एलटीटी से चलकर अगले दिन ऐशबाग से शाम 725 बजे बादशाहनगर से 7 47 बजे होते हुए छपरा रात 315 बजे पहुंचेगी।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarPublished: Sun, 25 Jun 2023 07:28 PM (IST)Updated: Sun, 25 Jun 2023 07:28 PM (IST)
Indian Railways : गर्मी को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनें; जानिए किन किन रूट पर चलेंगी एक्‍स्‍ट्रा ट्रेन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : गर्मी की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल सहित तीन ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया है। इससे नियमित ट्रेनों की लंबी प्रतीक्षा सूची से परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन नंबर 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर एसी स्पेशल का गोरखपुर से एक और महबूबनगर से तीन जुलाई को एक फेरे के लिए संचालन करने का आदेश दिया है। गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल एक जुलाई को गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे चलकर ऐशबाग से दोपहर 1: 35 बजे होते हुए महबूबनगर अगले दिन शाम 7: 30 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी यात्रा में महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल तीन जुलाई को महबूबनगर से शाम छह बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग से रात 2:50 बजे होते हुए गोरखपुर पांच जुलाई की सुबह नौ बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में

एसी थर्ड इकोनोमी बोगी की बोगियां होंगी। वहीं ट्रेन 05063 छपरा-एलटीटी स्पेशल 30 जून को छपरा से शाम 4:15 बजे चलकर बादशाहनगर से रात 1:43 बजे, ऐशबाग से 2:20 बजे छूटकर दो जुलाई की सुबह 7:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05064 एलटीटी-छपरा स्पेशल दो जुलाई को दोपहर 12:45 बजे एलटीटी से चलकर अगले दिन ऐशबाग से शाम 7:25 बजे, बादशाहनगर से 7: 47 बजे होते हुए छपरा रात 3:15 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल 30 जून को गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर बादशाहनगर से दोपहर 2: 02 बजे और ऐशबाग से 2: 40 बजे होते हुए अगले दिन बांद्रा शाम चार बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05054 स्पेशल बांद्रा से एक जुलाई की रात 10: 45 बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग से रात 12: 55 बजे और बादशाहनगर से 1:20 बजे चलकर गोरखपुर तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी की 20 बोगियां होंगी।

जनता मील की व्यवस्था की

रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों के लिए कई स्टेशनों पर जनता खाना की व्यवस्था की है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ऐशबाग, बादशाहनगर, लखनऊ जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी की बोगियों के सामने ही जनता खाना और पानी के स्टाल लगाये हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.