Indian Railways: जाना था बारात, रेलवे ने निरस्त कर दी गरीब रथ एक्सप्रेस; तीन दिन चारबाग नहीं आएगी ये दो ट्रेन
Indian Railways - जिस गरीब रथ एक्सप्रेस से एक बारात को 27 नवंबर को लखनऊ से रायपुर रवाना होना था। उस ट्रेन को रेलवे अचानक ही निरस्त कर दिया। बारात के अलावा 4500 यात्रियों की यात्रा पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं राजाजीपुरम में रेलवे सेफ्टी प्लेट डालेगा इस कारण पंजाब मेल और गंगा सतलुज एक्सप्रेस 23 से 25 नवंबर तक चारबाग स्टेशन नहीं आएंगी।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Thu, 23 Nov 2023 12:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। Indian Railways । जिस गरीब रथ एक्सप्रेस से एक बारात को 27 नवंबर को लखनऊ से रायपुर रवाना होना था। उस ट्रेन को रेलवे अचानक ही निरस्त कर दिया। बारात के अलावा 4500 यात्रियों की यात्रा पर संकट खड़ा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि लखनऊ से रायपुर की कोई दूसरी ट्रेन ही नहीं है।
वहीं राजाजीपुरम में रेलवे सेफ्टी प्लेट डालेगा, इस कारण पंजाब मेल और गंगा सतलुज एक्सप्रेस 23 से 25 नवंबर तक चारबाग स्टेशन नहीं आएंगी। यह ट्रेनें उतरेटिया-आलमनगर स्टेशन होकर जाएंगी। यात्रियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए उतरेटिया और आलमनगर स्टेशन जाना होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद-न्यू कटनी सेक्शन पर रेल डबलिंग और विद्युतीकरण के बाद चंदिया रोड स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाकिंग करेगा।
इस कारण लखनऊ जंक्शन से 27, 30 नवंबर और चार दिसंबर को रवाना होने वाली 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । वहीं रायपुर से भी गरीब रथ 28 नवंबर, एक और पांच दिसंबर को लखनऊ जंक्शन के लिए नहीं चलेगी।
आज बरेली रूट की ट्रेनें प्रभावित
रेलवे लखनऊ-आलमनगर रेलवे स्टेशनों के बीच सुरक्षा प्लेट लगाएगा। इस कारण ट्रेन 04356 बालामऊ-लखनऊ स्पेशल गुरुवार को और 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर स्पेशल 23 से 25 नवंबर तक निरस्त रहेगी।वहीं 23 से 25 नवंबर तक ट्रेन 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस आलमनगर आकर ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया-सुलतानपुर होकर धनबाद जाएगी। यह ट्रेन अयोध्या नहीं जाएगी। इसी तरह ट्रेन 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल भी 23 से 25 नवंबर तक चारबाग न आकर आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया होकर, ट्रेन 12356 अर्चना एक्सप्रेस और 04530 भटिंडा-वाराणसी स्पेशल, 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 23 नवंबर को उतरेटिया-ट्रांसपोर्ट नगर-आलमनगर होकर जाएगी। इन ट्रेनों को उतरेटिया और आलमनगर स्टेशन पर ठहराव मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।