IPS Transfer: यूपी में दो ADG जोन समेत आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला, लखनऊ व वाराणसी जोन की कमान बदली
IPS Transfer In UP लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने एडीजी जोन लखनऊ व वाराणसी समेत आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया को एडीजी वाराणसी जोन बनाया है। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा व यातायात प्रबंधों को संभालने में पीयूष मोर्डिया की अहम भूमिका रही थी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने एडीजी जोन लखनऊ व वाराणसी समेत आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया को एडीजी वाराणसी जोन बनाया है।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा व यातायात प्रबंधों को संभालने में पीयूष मोर्डिया की अहम भूमिका रही थी। बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्त से वापस आए 1995 बैच के आइपीएस अधिकारी अमरेंद्र कुमार सेंगर को एडीजी जोन लखनऊ नियुक्त किया गया है। इनके अलावा पांच अन्य आइपीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं।
नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती
राम कुमार - एडीजी वाराणसी जोन - एडीजी मानवाधिकार।पीयूष मोर्डिया - एडीजी लखनऊ जोन - एडीजी वाराणसी जोन।
अमरेन्द्र कुमार सेंगर - एडीजी प्रतीक्षारत - एडीजी लखनऊ जोन।नीलाब्जा चौधरी - संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) कानपुर कमिश्नरेट - आइजी (प्रोविजनिंग) पीएसी मुख्यालय।चन्द्र प्रकाश (द्वितीय) - आइजी अभिसूचना मुख्यालय - आइजी प्रशिक्षण निदेशालय।
विपिन कुमार मिश्रा - डीआइजी पीएसी सेक्टर वाराणसी - अपर पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) कानपुर कमिश्नरेट।सुरेश्वर - डीआइजी पीएसी मुख्यालय - डीआइजी अभिसूचना मुख्यालय।कमलेश कुमार दीक्षित - सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर - पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट।इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: भाजपा के कदम पर टिकी सपा की रणनीति, बरेली व आंवला दोनों सीटों पर चार-चार दावेदार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।