Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: आइआरसीटीसी कराएगा हैदराबाद सहित कई स्थानों की सैर, 23 से लखनऊ से शुरू होगी यात्रा

IRCTC Tour Package भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने हैदराबाद मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं रामोजी फिल्म सिटी का टूर पैकेज लांच क‍िया है। पांच द‍िन की यह यात्रा 23 नवंंबर को लखनऊ से शुरू होकर 27 नवंबर को लखनऊ में ही समाप्‍त होगी।

By Nishant YadavEdited By: Anurag GuptaPublished: Wed, 09 Nov 2022 07:07 PM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2022 07:07 PM (IST)
IRCTC Tour Package: हैदराबाद, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं रामोजी फिल्म सिटी का भ्रमण

लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) शहरवासियों को अगले माह हैदराबाद, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं रामोजी फिल्म सिटी का भ्रमण कराएगा। यह यात्रा 23 नवंबर को आरंभ होकर 27 को वापस लखनऊ में समाप्त होगी।

पांच द‍िन और चार रात का पैकेज 

पांच दिन और चार रात्रि वाले इस पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से हैदराबाद जाने और आने की उड़ान खानपान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था आइआरसीटीसी कराएगा। इस यात्रा के दौरान हैदराबाद में बिरला मंदिर, लुंबिनी पार्क, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर, ब्रह्मरम्बा देवी मंदिर, पाताल गंगा, साक्षी गणपति मंदिर, पालधरा-पंचधरा, सिखराम, सालार जंग म्यूजियम, चोमहल्ला पैलेस, मक्का मस्जिद, चारमीनार, किला गोलकुंडा, कुतुब शाही मकबरा रामोजी फिल्म सिटी का दर्शन एवं भ्रमण कराया जाएगा।

इतना आएगा खर्च 

इस पैकेज में एक व्यक्ति के अकेले होटल के रूम में ठहरने पर पैकेज प्रति यात्री 37 हजार रुपये होगा। इसी तरह दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 32500 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 31050 रुपये प्रति यात्री होगा। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।

यहां कर सकते हैं बुक‍िंंग 

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज की बुकिंग बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी की जा सकती है। इसके अलावा आइआरसीटीसी के नंबर 8287930909 और 8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

एक नजर में हैदराबाद 

दक्षिण भारत के हैदराबाद शहर में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं। यहां महल, किले और झीलें हैं। हैदराबाद अपनी समृद्ध संस्कृति, गुलजार बाजारों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है। हैदराबाद को पर्ल सिटी या निज़ामों का शहर भी कहा जाता है। इसमें ऐतिहासिक स्मारक, झीलें, मनोरंजन पार्क, मनोरम व्यंजन और निश्चित रूप से खरीदारी के स्थान हैं। रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद का एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां पूरे दिन की यात्रा की आवश्यकता होती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.