IS के भारत प्रमुख हरीश फारूकी ने ही तैयार कराया था आतंकी संगठन का अलीगढ़ मॉड्यूल, AMU का छात्र संगठन बनाकर घोला जा रहा था जहर
UP Crime गुवाहटी में पकड़ा गया आइएस का भारत प्रमुख हरीश फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारूकी के इशारे पर ही आतंकी संगठन का अलीगढ़ माड्यूल तैयार किया गया था। सूत्रों के अनुसार फारूकी आइएस के अलीगढ़ माड्यूल के सक्रिय सदस्यों के साथ वाट्सएप ग्रुप पर भी जुड़ा था। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की जांच में उसकी भूमिका सामने आई थी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गुवाहटी में पकड़ा गया आइएस का भारत प्रमुख हरीश फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारूकी के इशारे पर ही आतंकी संगठन का अलीगढ़ माड्यूल तैयार किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, फारूकी आइएस के अलीगढ़ माड्यूल के सक्रिय सदस्यों के साथ वाट्सएप ग्रुप पर भी जुड़ा था। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की जांच में उसकी भूमिका सामने आई थी। एटीएस ने इससे जुड़ी जानकारियां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से साझा की थीं।
एटीएस ने नवंबर 2023 में अलीगढ़ से आइएस के सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला व माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनके कई और सक्रिय साथी पकड़े गए थे, जिनका नेटवर्क महाराष्ट्र, झारखंड व अन्य राज्यों में भी फैला था।
झारखंड से गिरोह का सक्रिय सदस्य वजीहुद्दीन पकड़ा गया था, जिससे पूछताछ में सामने आया था कि वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र संगठन से जुड़े युवकों के सीधे संपर्क में था और आइएस की विचाराधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था।
IS के पुणे और अलीगढ़ माड्यूल की एक साथ मिली थी जानकारी
दरअसल, अलीगढ़ से आइएस सदस्यों के पकड़े जाने से लगभग एक माह पूर्व दिल्ली पुलिस ने आइएस के आतंकी शहनवाज के साथ रिजवान अशरफ व अरशद वारसी को गिरफ्तार किया था। तब आइएस के पुणे माड्यूल के साथ ही अलीगढ़ माड्यूल की जानकारी सामने आई थी।शहनवाज अपने साथियों की मदद से अलीगढ़ में किराये का मकान लेकर कई माह ठहरा था और वजीहुद्दीन, माज बिन तारिक, अब्दुल्ला अर्सलान, अब्दुल समद, फैजान बख्तियार, नावेद सिद्दीकी व अरशद वारसी को आइएस की शपथ दिलाई थी और जिहाद के लिए तैयार किया था।
अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए ही एएमयू के छात्र संगठन स्टूडेंट्स आफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एसएएमयू) का गठन किया गया था, जिसके माध्यम से एएमयू के वर्तमान व पूर्व छात्रों को एक वाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया था। उस ग्रुप से आइएस का भारत प्रमुख फारूकी भी जुड़ा था। एटीएस अपने केस में उसकी तलाश में था।
यह भी पढ़ें -
Budaun Case: बदायूं हत्याकांड के आरोपी जावेद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित, वारदात के बाद से है फरार
सपा ने जारी की छह प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, घोसी से राजीव राय, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते पर लगाया दांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।