Move to Jagran APP

क्या NCERT के पाठ्यक्रम में होने वाला है बदलाव? चार दिसंबर की परख परीक्षा से कनेक्शन

4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के तहत प्रदेश के 9715 सरकारी और निजी स्कूलों के 2.90 लाख छात्र भाग लेंगे। इसमें कक्षा तीन छह और नौ के विद्यार्थियों की भाषा गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में समझ का आकलन किया जाएगा। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य छात्रों की शैक्षिक दक्षताओं का विश्लेषण कर पाठ्यक्रम में सुधार करना है। सभी छात्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।

By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 07 Nov 2024 07:46 PM (IST)
Hero Image
चार दिसंबर को 2.90 लाख विद्यार्थी देंगे परख परीक्षा - प्रतीकात्मक तस्वीर।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। चार दिसंबर को होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश के 9,715 सरकारी व निजी स्कूलों के 2.90 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परख परीक्षा में कक्षा तीन, कक्षा छह व कक्षा नौ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान इत्यादि विषयों में उनकी समझ को आंका जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) इस सर्वे की मदद से आगे पाठ्यक्रम में जरूरी संशोधन व नई योजनाएं बनाएगी।

NCERT को दी परख सर्वेक्षण की जिम्मेदारी

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को प्रदेश में परख सर्वेक्षण कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार ने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के आधारभूत, प्रारंभिक और मध्य स्तर पर छात्रों की दक्षताओं का मूल्यांकन, विश्लेषण और संवर्धन किया जाएगा।

10 हजार कक्ष निरीक्षक

सभी जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य व जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं 10 हजार कक्ष निरीक्षक बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के प्रशिक्षुओं, बीएड व एमएड प्रशिक्षुओं, कालेज के छात्र व सेवानिवृत्त शिक्षक आदि शामिल हैं।

ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे विद्यार्थी

कक्षा तीन, कक्षा छह व कक्षा नौ के विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। कक्षा तीन के विद्यार्थियों को 90 मिनट में 45 सवालों का जवाब देना होगा। भाषा, हमारे आसपास की दुनिया व गणित विषय के 15-15 सवालों के जवाब देने होंगे।

कितने समय में देना होगा सवालों का जवाब? 

वहीं कक्षा छह के विद्यार्थियों को 51 सवालों का जवाब 90 मिनट में देना होगा। भाषा के 15 प्रश्न और हमारे आसपास की दुनिया व गणित के 18-18 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं कक्षा नौ के विद्यार्थियों को 120 मिनट में 60 सवालों का जवाब देना होगा। भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के 20-20 सवाल होंगे और इनमें से किन्हीं तीन विषयों के सवालों का विद्यार्थी जवाब देंगे।

डा. पवन कुमार ने बताया कि सर्वे में सैंपल के तौर पर इतने विद्यालयों का चयन किया गया है। परीक्षा केंद्रों की सूची एक हफ्ते पहले ही केंद्र जारी करेगा और नकल विहीन परीक्षा कराने के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - 

Chhath Puja 2024: डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, अब उगते सूरज की होगी पूजा; देखिए छठ पूजा की सुंदर तस्वीरें

गौसगंज बवाल के मास्टरमाइंड बख्तावर पर लगी NSA, हिंदू युवक को घर से खींचकर पीटा था; इलाज के दौरान हुई थी मृत्यु

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।