UP News: आजम की करीबी एकता कौशिक के घर IT Raid, अखिलेश का भाजपा पर वार तो केशव मौर्य ने किया पलटवार
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो आईटी विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान बाधा अड़चन माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
By AgencyEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 02:35 PM (IST)
लखनऊ, एएनआई। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए एक्स (ट्वीट) पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी , तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो आईटी विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।"
'सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे'
आजम खान से जुड़े कई परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था, ''सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।''
सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2023
एकता कौशिक के आवास पर पहुंची आईटी की टीम
बता दें, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे की दोस्त एकता कौशिक के राजनगर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। इस दौरान आयकर विभाग की टीम के 10 अधिकारी सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मकान का अंदर से ताला बंद कर दिया।आजम खान की करीबी के घर IT का छापा, ताला अंदर से बंद कर चल रही जांच; मिले कई अहम दस्तावेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।