Move to Jagran APP

JEE Advanced Result 2022: लखनऊ के देवांश रहे नंबर वन पर, यहां देखें सभी टापर्स की लिस्‍ट

आइआइटी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें देवांश ने सबसे अधिक 224 वीं रैंक हासिल की है। 28 अगस्त को आयोजित जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शहर के कई मेधावियों ने सफलता हासिल की है।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 12:11 PM (IST)
Hero Image
JEE Advanced Result 2022: देवांश रहे नंबर वन पर।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। देश के शीर्ष आइआइटी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 28 अगस्त को हुई जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शहर के कई मेधावियों ने सफलता हासिल की है। इसमें देवांश ने सबसे अधिक 224 वीं रैंक हासिल की है। वह इस रैंक से आइआइटी दिल्ली या आइआइटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग में प्रवेश लेंगे।

आइआइटी एडवांस्ड में जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों ने 28 अगस्त को परीक्षा दी थी। कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में लखनऊ में भी चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिन केंद्रों पर 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी। रविवार को एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। जेईई मेन में शहर से जिन अभ्यर्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक अर्जित किए थे। एडवांस्ड में भी उन्होंने अच्छी रैंक से सफलता अर्जित की है।

उत्कर्ष लोहिया भी जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई हुए हैं। इन्होंने जेईई मेन में 99.96 परसेंटाइल हासिल की है। जेईई एडवास्ड में 222 रैंक आई है। सीएमएस आशियाना से बारहवीं करने वाले देवांश वसंत ने एडवांस्ड में 224 रैंक हासिल की है। इसके अलावा आर्यन वर्मा, सूर्यांश, नमन मिश्रा, आशेष मिश्रा, अभिज्ञान पांडेय, अयान गुप्ता, सारा मन, सारांश सक्सेना ने एडवांस्ड में सफलता हासिल की है।

जेईई एडवांस्ड में सफल ज्यादातर अभ्यर्थियों की इच्छा कंप्यूटर साइंस से आइआइटी में प्रवेश लेने की है। वह आइआइटी दिल्ली, आइआइटी बांबे, आइआइटी कानपुर से प्रवेश लेना चाहते हैं। जेईई एडवांस्ड में देशभर से 40,712 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें 34,196 छात्र और 6516 छात्राएं हैं। एडवांस्ड में जोन वाइज टापर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। इसमें आइआइटी बांबे में आरके शिशिर टापर हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।