टीन की चादरों से बंद किया गया JPNIC का गेट, बिना अनुमति जाने पर अड़े अखिलेश बोले, ‘सरकार इसे बेचना चाहती है…
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ के जेपीएनआईसी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया है। पुलिस ने यातायात डायवर्जन किया है और एलडीए ने जेपीएनआईसी के गेट को टीन की चादर से बंद कर दिया है। वहीं इस कार्रवाई पर अखिलेश ने कहा कि सरकार जेपीएनआईसी को बेचना चाहती है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के शुक्रवार सुबह बिना अनुमति के गोमतीनगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पर अड़ गए हैं।
अखिलेश यादव को 1090 चौराहा पर रोकने के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से यातायात पुलिस ने डायवर्जन कर दिया है। कोई भी यातायात 1090 चौराहा से गांधी सेतु होते हुए जेपीएनआईसी के आगे उद्यान चौराहा तक नहीं जा सकेगा।
एलडीए ने जेपीएनआईसी के गेट को टीन की चादर से बंद कर दिया है। इसका वीडियो सपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है।
इसके बाद गुरुवार देर रात जेपीएनआईसी के गेट के बाहर पहुंचे अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जेपीएनआईसी को बेचना चाहती है।
आठ फीट की दीवार फांद गए थे अखिलेश
गौरतलब है कि पिछले साल भी सपा को इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं मिली थी। तब अखिलेश यादव एलडीए की बनाई लोहे की चादर की आठ फीट की दीवार फांदकर जेपीएनआईसी के भीतर प्रवेश कर गए थे। इस बार सपा ने एलडीए को पत्र भेजकर जेपीएनआईसी में अखिलेश यादव के पुष्पांजलि के कार्यक्रम की सूचना भेजी थी। एलडीए सचिव ने सपा के प्रदेश कार्यालय को पत्र भेजकर कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से उनको अनुमति नहीं दी जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।