Move to Jagran APP

UP News: कमलेश त‍िवारी की पत्नी बोली-मेरी जान को खतरा, सुरक्षा के ल‍िए की यह खास मांग

धार्मिक कट्टरपंथियों ने 18 अक्टूबर 2019 में घर में घुसकर ह‍िंंदूवादी नेता कमलेश त‍िवारी की हत्या कर दी थी। मामले में अब तक मुख्य साजिशकर्ता तनवीर गिरफ्तार नहीं हुआ। पत्‍नी क‍िरन ने मांग की है कि सुरक्षा के दृष्टिगत उनके केस की सुनवाई लखनऊ में हो।

By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2022 06:41 AM (IST)
Hero Image
Lucknow News: पुलिस का दावा 2019 में भी मिला था हूबहू यही पत्र, नाका में दर्ज है मुकदमा
लखनऊ, जागरण संवाददाता। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरन ने कहा कि उनकी और परिवार की जान को खतरा है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। किरन ने मांग की है कि उनका केस प्रयागराज में चल रहा है। वहां सफर बहुत लंबा हो जाता है। सुरक्षा के दृष्टिगत केस की सुनवाई लखनऊ में हो।

वहीं, शनिवार सुबह डीसीपी पश्चिम शिवासिम्पी चन्नपा, एसीपी चौक आइपी सिंह, एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार, इंस्पेक्टर नाका और खुफिया विभाग के अधिकारी किरन तिवारी के खुर्शेदबाग स्थित घर पहुंचे। जहां, पुलिस अधिकारियों ने बयान दर्ज किए।

एसीपी योगेश कुमार ने बताया कि पत्र को देखा गया दो पन्ने का है। ऐसा ही हूबहू पत्र वर्ष 2019 में भी किरन के घर मिला था। उस मामले में मुकदमा नाका कोतवाली में दर्ज है। इस पत्र को विवेचना में शामिल किया गया है। पत्र के साथ ही आरोपित ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट की कापी और सिविल इंजीनियरिंग की मार्कशीट भेजी है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, किरन के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। किरन ने किसी पर आरोप लगाने से इंकार किया है। उनका कहना है कि ऐसे पत्र आतंकियों के ही आते हैं।

यह है पूरा मामला : कमलेश की पत्‍नी क‍िरन ने कहा, धार्मिक कट्टरपंथियों ने 18 अक्टूबर 2019 में घर में घुसकर पत‍ि की हत्या कर दी थी। मामले में अब तक मुख्य साजिशकर्ता तनवीर गिरफ्तार नहीं हुआ। वह नेपाल भाग गया। जबकि 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसमें से आठ जेल में हैं और पांच को जमानत मिल चुकी है। उनका गला रेतकर गोली मारी गई थी। अब उदयपुर में कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर उसे मार दिया तो यह लोग कुछ भी कर सकते हैं।

ठीक कराए गए महीनों से खराब पड़े सीसी कैमरे : किरन ने बताया कि महीनों पहले घर पर आस पास लगे चार कैमरे खराब हो गए थे। जिसके कारण दिक्कतें होती थीं। शनिवार को दो कैमरे ठीक कराए गए हैं। वहीं, गली में लगे दो अन्य कैमरे भी ठीक कराए जाने की बात अधिकारियों ने कही है। जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन मिला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।