Kanpur Roadways Bus: कोहरे के कारण बंद हुई रोडवेज बसों की आनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, रात में चलेंगी सभी 84 बसें
यूपी के कानपुर परिक्षेत्र में देर रात चलने वाली सभी 84 बसें अब फिर से सड़कों पर दौड़ेंगी। कोहरे के कारण परिवहन विभाग ने कुछ बसों पर रोक लगा दी थी। अब फिर से सभी बसों के चलने से कानपुर से दिल्ली वाराणसी व प्रयागराज के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Tue, 31 Jan 2023 10:57 AM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। कोहरे के कारण रोडवेज बसों में बंद की गई आनलाइन टिकट बुकिंग सेवा सोमवार से शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही रात में चलने वाली सभी बसों का संचालन भी करने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम में आए बदलाव के बाद यह निर्णय लिया गया है।
यात्रियों ने मंगलवार को यात्रा के दिल्ली के लिए 21, वाराणसी के लिए तीन, प्रयागराज के लिए सात टिकट बुक कराएं। झकरकटी से प्रयागराज के लिए 30, वाराणसी के लिए पांच, दिल्ली के लिए 10 बसें हैं। घना कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव व यात्रियों की सुरक्षा के लिए 20 दिसंबर को रात्रिकालीन सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया था।
रोडवेज की एसी व साधारण बसों में आनलाइन टिकट बुकिंग सेवा को भी स्थगित कर दिया गया था। ऐसा इस कारण किया गया था कि टिकट बुक कराने के बाद बसों का संचालन न होने पर यात्रियों की परेशान न होना पड़े। रोडवेज कानपुर परिक्षेत्र से रात में 84 बसों का संचालन होता है।
ये बसों दिल्ली के साथ गोंडा, बहराइच, अंबेडकरनगर, मेरठ, बलरामपुर, वाराणसी आदि शहरों को जाती है। इनमें से कुछ बसों का समय परिवर्तित कर उनको दिन में चलाया गया। कोहरा कम होने पर 57 बसों का संचालन शुरु कर दिया गया था। एहतियात के लिए केवल 27 बसें नहीं चलाई जा रही थी।
क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज लव कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज कानपुर परिक्षेत्र में 562 बसें है। इनमें से 84 बसें रात में चलती हैं। रात में लंबी दूरी की 27 बसों का संचालन नहीं हो रहा था। सोमवार से टिकटों की आनलाइन बुकिंग शुरु कर दी गई है। रात में चलने वाली सभी बसों को संचालित करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।