Karwa Chauth: करवा चौथ पर सजा बाजार, तीन दिन में हो सकता है 450 करोड़ का कारोबार
Karwa Chauth 2024 करवा चौथ के उपलक्ष्य में कोई पत्नी को नौ लखा हार उपहार में देगा तो कोई सोने का मंगलसूत्र। यही नहीं मोबाइल फोन व स्कूटी भी पत्नियों को उपहार में दी जा रही है। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र कहते हैं कि सभी सेक्टरों में बूम है। ऐसे में तीन दिन में बाजार 450 करोड़ से अधिक होने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। करवा चौथ को लेकर सभी सेक्टर के बाजारों में उछाल है। सर्राफा बाजार से लेकर खील, चूडा तक की मांग बाजार में बनी हुई है। तीन दिन व्यापारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऑटोमोबाइल सेक्टर, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक बाजार, सर्राफ, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कपड़ा, मिठाई, इवेंट मैनेजमेंट, होम डेकोरेशन, मोबाइल बाजार में बूम आया हुआ है। इसके अलावा करवा वाले दिन यानी 20 अक्टूबर को पटाखों का बाजार भी गर्म रहने वाला है।
करवा चौथ के उपलक्ष्य में कोई पत्नी को नौ लखा हार उपहार में देगा तो कोई सोने का मंगलसूत्र। यही नहीं मोबाइल फोन व स्कूटी भी पत्नियों को उपहार में दी जा रही है। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र कहते हैं कि सभी सेक्टरों में बूम है। ऐसे में तीन दिन में बाजार 450 करोड़ से अधिक होने की संभावना है।
डिलीवरी 20 को लेने की तैयारी
करवा चौथ के दिन पत्नी को स्कूटी या कार देने के लिए शोरूमों में एडवांस बुकिंग भी लोगों ने करवा दी है। आटोमोबाइल सेक्टर के संचालकों के मुताबिक धनतेरस से पहले करवा चौथ ही ऐसा पर्व है, जिस दिन वाहन शोरूम से ज्यादा निकलते हैं। लोग 20 अक्टूबर को पत्नियों को सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते हैं। करीब सौ कार व तीन सौ से अधिक दो पहिया वाहन बिकने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि 70 से 80 करोड़ का कारोबार जा सकता है।चांदी व पीतल की मांग ज्यादा
करवा चौथ में चांदी की मांग 30 प्रतिशत है, क्योंकि कोई चांदी का करवा ले रहा है तो कोई थाली। वहीं पीतल आज भी बाजार में प्रासंगिक बना हुआ है। बर्तन व्यापारियों के मुताबिक 60 प्रतिशत महिलाएं आज भी पीतल के लोटे से ही करवा चौथ की पूजा करती हैं। वहीं पांच से आठ प्रतिशत महिलाएं मिट्टी के लोटे उसी दिन खरीदती है और पूजा करती हैं। सिर्फ दो प्रतिशत महिलाएं ही सोने के लोटे से पूजा करती है। इसलिए इन धातुओं का कारोबार 150 करोड़ तक जाने की उम्मीद है।