Move to Jagran APP

ग्रीन कारिडोर के बाद शहीद पथ से कनेक्ट होगा किसान पथ, खर्च होंगे 15 करोड़ रुपये

शहीद पथ से करीब सात किमी होगा किसान पथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी। आइआइएम रोड से आने वाला व्यक्ति सीधे शहीद पथ होते हुए किसान पथ से जुड़ जाएगा यही नहीं बाराबंकी फैजाबाद रायबरेली कानपुर के लोग शहीद पथ से सीधे जुड़ सकेंगे।

By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Tue, 18 May 2021 10:05 AM (IST)
Hero Image
शहीद पथ से करीब सात किमी होगा किसान पथ, कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
लखनऊ, जेएनएन। ग्रीन कारिडोर के बाद शहीद पथ से किसान पथ को जोड़ने का काम किया जाएगा। माना जा रहा है कि ग्रीन कारिडोर का काम ढाई से तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ-साथ अगर शासन से हरी झंडी मिली तो शहीद पथ से किसान पथ की तरफ का काम भी शुरू किया जा सकता है। यह सात किमी. का पैच आपस में जुड़ने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

आइआइएम रोड से आने वाला व्यक्ति सीधे शहीद पथ होते हुए किसान पथ से जुड़ जाएगा, यही नहीं बाराबंकी, फैजाबाद, रायबरेली, कानपुर के लोग शहीद पथ से सीधे जुड़ सकेंगे। इसका खाका भी तैयार किया जा चुका है। इस नए प्रयास से दर्जनों गांवों का विकास तय है। शहीद पथ से किसान पथ के बीच करीब अस्सी हेक्टेअर जमीन किसानों से लखनऊ विकास प्राधिकरण लेगा। वर्तमान में अगर यह जमीन ली जाती है तो प्रति हेक्टेअर चार करोड़ मुआवजा देना होगा। हालांकि, इस प्रकिया में समय लगेगा, इसलिए आने वाले समय में मुआवजे की राशि व प्रोजेक्ट पर लागत बढ़नी तय है। 

डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश शासन की मंशा को देखते हुए ग्रीन कारिडोर पर प्रोजेक्ट सलाहकार से लेकर जो काम होने हैं, उन पर हर सप्ताह समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उद्देश्य है कि अक्टूबर 2021 से ग्रीन कारिडोर का काम शुरू किया जा सके। वहीं शहीद पथ से किसान पथ वाले रूट पर भी आने वाले चंद सालों में काम शुरू किया जा सकता है। क्योंकि कनेक्टिविटी बढ़ने के बाद ही लोग किसान पथ, शहीद पथ व ग्रीन कारिडोर से सीधे जुड़ पाएंगे और शहर के बीच का ट्रैफिक काफी कम हो  जाएगा। 

कुछ इस तरह तैयार है खाका: शहीद पथ से किसान पथ जाने वाले बंधे के दाई तरफ 43.2 हेक्टेअर जमीन लेने का प्रस्ताव है। वहीं बाई तरफ 35.70 हेक्टेअर जमीन लेने की तैयारी है। मुआवजा वर्तमान समय में जमीन लेने पर चार करोड़ प्रति हेक्टेअर दिया जाएगा। वहीं अगर सड़क इस वर्ष एक किमी बनाई जाए तो पंद्रह करोड़ का खर्च आएगा। इस तरह जमीन तैयार करने में प्रति किमी खर्च आएगा 23.5 करोड़। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।