Move to Jagran APP

Ayushman Scheme: आयुष्मान भारत योजना का उठाना चाहते हैं लाभ तो ऐसे करें आवेदन, इन दस्‍तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आयुष्‍मान योजना का लाभ लेने के ल‍िए आयुष्‍मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana Health Card) होना अन‍िवार्य है। आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां जानिए इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 14 Oct 2022 02:22 PM (IST)
Hero Image
Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के ल‍िए करें आवेदन
लखनऊ, जेएनएन। Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत योजना या फिर प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना देश के कमजोर वर्ग के लोगों को इलाज की बेहतर सुव‍िधा उपलब्‍ध कराती है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का लाभ मिलता है। केंद्र सरकार की ओर से गरीब लोगों के ल‍िए यह स्‍वास्‍थ्‍य योजना (Health Scheme) चलाई जा रही है। 

दस्तावेजों के बारे में जानने से पहले आप जान लीजिए कि अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। वहीं, बात अगर आयुष्मान कार्ड में आवेदन की करें, तो इसके लिए आपको इसके आधिकारिक पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है।

यहां देखें दस्तावेज की लिस्ट

आपको आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने के लिए चार दस्तावेज चाहिए। इसमें पहला आपका आधार कार्ड, दूसरा निवास प्रमाण पत्र, तीसरा राशन कार्ड और चौथा आपका मोबाइल नंबर है।

किसी कारण अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं, तो ऐसे में आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आवेदन के समय आपको इन दस्तावेजों को अपने पास रखना जरूरी है।

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कैसे करें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण पोर्टल के माध्यम से योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कैसे कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in पर लाग इन करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड डालें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें, यह आपको पीएमजेएवाई लागिन स्क्रीन पर ले जाएगा।
  • अब उस राज्य का चयन करें जहां से आप इस योजना के लिए आवेदन कर रहे है।
  • चुनें कि आप अपनी पात्रता मानदंड की जांच कैसे करना चाहते हैं। मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर या आरएसबीवाई यूआरएन नंबर।
  • आपका नाम पृष्ठ के दाईं ओर दिखाई देगा (यदि आप पात्र हैं)।
  • आप 'परिवार के सदस्य' टैब पर क्लिक करके भी लाभार्थी के विवरण की जांच कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, आप किसी भी सूचीबद्ध स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता (ईएचसीपी) से संपर्क करके यह भी जांच सकते हैं कि क्या आप पीएमजेएवाई के लिए पात्र हैं या आयुष्मान भारत योजना कॉल सेंटर नंबर: 1800-111-565 या 14555 पर डायल करें।

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे जोड़ें

  • यदि लाभार्थी परिवार के सदस्यों को जोड़ना चाहता है तो पारिवारिक विवरण जोड़ें पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड संख्या दर्ज करें। और फिर दस्तावेज विवरण जांचें पर क्लिक करें।
  • यदि राशन कार्ड पहले ही परिवार से जुड़ा हुआ है, तो निम्न संदेश दिखाई देगा।

PMJAY के तहत पात्रता कैसे तय की जाती है

  • आयुष्मान भारत योजना एक पात्रता-आधारित योजना है जो SECC डेटाबेस के अनुसार वंचित मानदंड के आधार पर निर्णय लेती है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, लाभार्थियों को SECC डेटाबेस के अनुसार वंचितों के आधार पर D1, D2, D3, D4, D5 और D7 के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • शहरी आवेदकों के लिए, पात्रता 11 व्यावसायिक मानदंडों के आधार पर निर्धारित की जाती है
  • इसके अलावा, राज्यों में, इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) के लाभार्थी भी शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।