Lawyers Strike: लखनऊ में वकीलों की हड़ताल जारी, बार एसोसिएशन-सेंट्रल बार ने कहा- हटाये जाएं हापुड़ के DM-SP
UP Lawyers Strike हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में 16 दिन से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आज पूरे प्रदेश में जहां खत्म हो गई है वहीं लखनऊ बार एसोसिएशन सेंट्रल बार और अन्य बार ने यूपी बार एसोसिएशन की बात मानने से इनकार कर दिया है। वकीलों का कहना है कि पहले हापुड़ के जिलाधिकारी और एसपी को हटाया जाए।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 15 Sep 2023 11:35 AM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है। जबकि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने कल प्रमुख सचिव गृह से मीटिंग करने के बाद हड़ताल खत्म करने के लिए कहा था।
बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की बात लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार और अन्य बार ने मानने से इंकार कर दिया। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को परिवर्तन चौक और स्वास्थ्य भवन तिराहे पर जमकर हंगामा-बवाल किया था। इस कारण आज भी हड़ताल के दौरान हंगामे और प्रदर्शन की आशंका से पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। स्वास्थ्य भवन तिराहे और चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
लखनऊ बार और सेंट्रल बार के अधिवक्ता मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। इस लिए शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य अधिवक्ता नहीं करेंगे। इसकी घोषणा की है। शाम को अधिवक्ता हाल में बैठक करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे। गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की बात वह नहीं मानेंगे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वह काम पर नहीं लौटेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।