Uttar Pradesh: नहीं थम रहा हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, लखनऊ में आज हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता
Lucknow News लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। ज्ञापन के माध्यम से शांति पूर्ण ढंग से अपना विरोध जताकर मांगों को रखेंगे। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुराना हाईकोर्ट से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक परिवर्तन चौक और अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 12:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ: लखनऊ बार एसोसिएशन समेत कई अन्य ने के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर सोमवार को हड़ताल की घोषणा की है।
अधिवक्ताओं की हड़ताल के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। बीते 30 अगस्त को हड़ताल के दौरान अधिवक्ताओं ने परिवर्तन चौक से स्वास्थ्य भवन तिराहे, पुराना हाईकोर्ट तिराहे पर जमकर हंगामा किया था।हंगामे के दौरान उग्र अधिवक्ताओं ने इंस्पेक्टर मदेयगंज, लखीमपुर के दारोगा को जमकर पीटा था। परिवर्तन चौक पर रोडवेज बस को रोककर चालक को पीटा था, सवारियों से अभद्रता की थी।
वहीं, एक परिवार के युवक और उनके बच्ची को भी पीटा था। इस बाबत सुरक्षा के जगह-जगह कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय, महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि सुबह 11 बजे वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। ज्ञापन के माध्यम से शांति पूर्ण ढंग से अपना विरोध जताकर मांगों को रखेंगे।
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुराना हाईकोर्ट से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक, परिवर्तन चौक और अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।इसके अलावा क्षेत्रीय तहसीलों में भी सुरक्षा के बंदोबस्त पर्याप्त हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात की गई है। उन्होंने शांति पूर्ण ज्ञापन देने की बात कही है। कई मार्गों पर बैरीकेडिंग भी की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।