Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लेने को लखनऊ पहुंची गुजरात जायंट्स की टीम
Legends League Cricket अदाणी स्पोर्टलाइन की गुजरात जायंट्स टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है। यहां इकाना स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 18 से 21 सितंबर के बीच तीन रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 06:17 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का काफिला लखनऊ पहुंच चुका है। यहां इकाना स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 18 से 21 सितंबर के बीच तीन रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। जिनकी शुरुआत भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स की भिड़ंत के साथ होगी।
इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ अपने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 अभियान की शानदार शुरुआत के बाद, अदाणी स्पोर्ट्स लाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स की टीम आज लखनऊ पहुंच गई। टीम दो दिनों तक यहां पर अपनी प्रैक्टिस करेगी।
वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली टीम सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने दूसरे लीग मैच में हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगी। सहवाग के अलावा, गुजरात जायंट्स की टीम में क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज नाम भी हैं जिनमें क्रिस गेल, डेनियल विटोरी, पार्टिव पटेल, ग्रीम स्वान और अजंता मेंडिस शामिल हैं।
मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के 'मणिपाल टाइगर्स' की कमान भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह के हाथों में है। वहीं, भीलवाड़ा समूह की टीम 'भीलवाड़ा किंग्स' की कप्तानी अपने स्विंग से बल्लेबाजों को थर्रा देने वाले, हैंडसम हंक इरफान पठान कर रहे हैं।
लखनऊ में आयोजित दूसरे मैच में 19 सितंबर को गुजरात जायंट्स का सामना मणिपाल टाइगर्स से होगा। फिर तीसरे और अंतिम मैच में 21 सितंबर को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला होगा। जबकि 20 सितम्बर को रेस्ट होगा।
लखनऊ चरण को लेकर सभी टीमों में गजब का उत्साह है। इसका कारण है कि तीनों मैच बेहतरीन सुविधाओं से लैस इकाना स्टेडियम में होने हैं। इस लीग को देश भर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इरफान पठान ने कहा कि लखनऊ आकर हमेशा अच्छा लगता है। मैं यहां होने वाले मैच और नए स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्सुक हूं। यह हमारा लीग में पहला मैच होगा। हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। मुझे यकीन है कि लखनऊ के फैंस एक रोमांचक मैच का गवाह बनेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।