Move to Jagran APP

Legends League Cricket: अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को सामने देख खुश हुए खेल प्रेमी, कहा-थैंक्यू लीजेंड्स लीग

Legends League Cricket लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में खेल प्रेमियों का उत्साह देखने लायक था। सभी खेल प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को सामने देख बेहद खुद नजर आ रहे थे।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:10 AM (IST)
Hero Image
अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को सामने देख खुश हुए खेल प्रेमी।
लखनऊ, [दुर्गा शर्मा]। क्रिकेट प्रेम किसी को कोलकाता तो किसी को लखीमपुर और अयोध्या जैसे जगहों से इकाना स्टेडियम ले आया। स्टेडियम के बाहर कोई चेहरे पर तिरंगा सजाता दिखा तो कोई खिलाड़ियों के नाम वाली टी शर्ट को खरीदकर जल्दी से स्टेडियम के अंदर जाने को उत्सुक था। स्तुति और सुप्रिया पहली बार मैच देखने आईं थीं।

पहली बार स्टेडियम में क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सामने से खेलते देखने की खुशी लखीमपुर से मामा गौरव के साथ आए शौर्य के चेहरे पर भी साफ नजर आ रही थी। अयोध्या से शानवी पांडेय, शिखर, अजय पांडेय, अभिषेक पांडेय, विपिन सिंह और ज्ञानपथ यादव अपने पूरे परिवार के साथ क्रिकेट के राेमांच का आनंद उठाने पहुंचे थे।

बाहर का उत्साह अंदर पहुंचने लगा और देखते ही देखते खेल प्रेमियों की गूंज के बीच रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ। सोमवार को रविवार के मुकाबले तीन गुना अधिक भीड़ थी। लहराता तिरंगा, थैंक्यू लीजेंड्स लीग... सहवाग-सहवाग... गेल के आगे सब फेल... जैसे स्लोगन लिखीं तख्तियों से क्रिकेट के दीवाने दिग्गज खिलाड़ियों पर अपना प्यार बरसाते रहे।

ओवर दर ओवर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा था। गिल्लियां भी उड़ीं, बाल ने बाउंड्री भी छुई और देखते ही देखते खेल प्रेमियों के उत्साह की हिलोरें भी तेज हो उठीं। भीड़ के बीच परिवार के साथ नन्हें अयांश भी नजर आए, जो मैच के दौरान हो रही हर रोमांचक गतिविधि पर तिरंगा बुलंद कर रहे थे। आगरा से परिवार के साथ आए हिमांशु और गोरखपुर से पहुंचे शिव भजन ने भी लीजेंड्स लीग को धन्यवाद कहा कि अपने प्रिय खिलाड़ियों को मैदान पर वह खेलते हुए देख पाए।

कोलकाता से आए थे टीशर्ट लेकर : कोलकाता के पसंतजीत 18 साल से लगातार भारत के हर मैच में टीम इंडिया के टी शर्ट लेकर जरूर पहुंचते हैं। इकाना स्टेडियम के बाहर पसंतजीत से कोई विराट 18 की टीशर्ट खरीद रहा था तो कोई किसी अन्य खिलाड़ी के नाम वाली टीशर्ट मांग रहा था। पसंतजीत ने बताया कि वह देश-विदेश में इन टीशर्ट के साथ घूम चुके हैं। पसंतजीत कहते हैं कि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, धर्म की तरह है। वह जहां भी जाते हैं, खेल प्रेमियों में खिलाड़ियों के प्रति अजब उत्साह के गवाह बनते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।