Move to Jagran APP

मेनका गांधी समेत इन दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, आज मतदाता करेंगे 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

सुलतानपुर सीट से मेनका गांधी भाजपा की उम्मीदवार हैं। वहीं आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टर दिनेश लाल निरहुआ के बीच रोचक मुकाबला है। जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को भाजपा ने चुनाव में उतारा है। डुमरियागंज में भाजपा के जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी आमने-सामने हैं।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 25 May 2024 07:57 AM (IST)
Hero Image
मेनका गांधी समेत इन दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, आज मतदाता करेंगे 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और गैंसड़ी उप निर्वाचन क्षेत्र (जिला बलरामपुर) के लिए शनिवार को मतदान होगा। सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर व भदोई निर्वाचन क्षेत्र के 2,70,69,874 मतदाता 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 54.49 प्रतिशत वोट पड़े थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को बताया कि छठे चरण के चरण के साथ ही फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले मतदेय स्थल 343 (प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान) पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। छठे चरण में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार प्रतापगढ़ और सबसे कम छह डुमरियागंज में हैं।

मेनका, धर्मेंद्र, निरहुआ हैं मैदान में

सुलतानपुर सीट से मेनका गांधी भाजपा की उम्मीदवार हैं। वहीं, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टर दिनेश लाल निरहुआ के बीच रोचक मुकाबला है। जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को भाजपा ने चुनाव में उतारा है।

डुमरियागंज में भाजपा के जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी आमने-सामने हैं। इलाहाबाद सीट से भाजपा ने केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने रेवती रमण सिंह के पत्र उज्ज्वल रमण पर दांव लगाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।