UP CoronaVirus News Update : यूपी में कोरोना वायरस से दो और मौतें, 72 नए संक्रमित मिले
UP CoronaVirus News Update यूपू में गुरुवार को कोरोना के 72 नए केस मिले जिनमें 42 तब्लीगी जमात के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 825 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Fri, 17 Apr 2020 01:21 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसे मिलाकर आगरा में अब तक कोरोना से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मेरठ में मेडिकल कालेज में भर्ती 57 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। मेरठ में कोरोना से यह दूसरी मौत है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 72 नए संक्रमित केस मिले, जिनमें 42 तब्लीगी जमात के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से अब तक 825 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें तब्लीगी जमात के 473 सदस्य हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 172 संक्रमित आगरा में हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 112 संक्रमित लखनऊ में हैं। दोनों ही जगह तब्लीगी जमातियों की वजह से हालात बिगड़े हैं। आगरा व लखनऊ में कुल संक्रमितों में अकेले तब्लीगी जमात के 73-73 लोग शामिल हैं। कोरोना का संक्रमण अब उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में पांव पसार चुका है। गुरुवार को प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में 993 संदिग्ध संक्रमितों को भर्ती कराया गया। गुरुवार को प्रदेश में 72 नए संक्रमित मिले, जिसमें सबसे ज्यादा 25 संक्रमित लखनऊ के सामने आए। ये सभी तब्लीगी जमात के हैं। इसके अलावा मुरादाबाद में गुरुवार को 11, आगरा में जूनियर डॉक्टर समेत पांच, कानपुर में चार, मीरजापुर में एक, बागपत में एक, फीरोजाबाद में दो, उन्नाव में एक, कन्नौज में चार, संतकबीरनगर में एक, जौनपुर में एक और मैनपुरी में दो रोगी मिले हैं। वहीं दूसरी ओर नोएडा में गुरुवार को एक साथ फिर 12 नए संक्रमित पाए गए। वहीं बुलंदशहर व बदायूं में भी एक-एक और संक्रमित मिला है।
उत्तर प्रदेश में अब तक मिले संक्रमितों में तब्लीगी जमातियों की खासी संख्या है। इसमें आगरा में 167 में से 73, लखनऊ में 112 में से 73, लखीमपुर में चार में से तीन, कानपुर में 22 में से 20, मुरादाबाद में 21 में से 19, वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 22, जौनपुर में पांच में से चार, बागपत में 16 में से 15, मेरठ में 69 में से 45, बुलंदशहर में 13 में से सात, हापुड़ में सभी 15, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में छह में से चार, फीरोजाबाद में 27 में से 15, हरदोई में सभी दो, प्रतापगढ़ में सभी छह, सहारनपुर में 53 में से 52, शाहजहांपुर में एक, बांदा में दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मीरजापुर में सभी तीन, रायबरेली में सभी दो, औरैया में पांच में से तीन, बाराबंकी में एक, बिजनौर में सभी 13, सीतापुर सभी 14, प्रयागराज में एक, मथुरा में चार में से दो, बदायूं में पांच में से दो, रामपुर में छह में से एक, मुजफ्फरनगर में पांच में से चार, अमरोहा में दस में से सात, संभल में सभी छह, उन्नाव में एक और संतकबीरनगर में एक संक्रमित है।
इसके अलावा नोएडा में 92, बरेली में छह, कौशांबी में दो, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में एक, कन्नौज में चार और मैनपुरी में दो संक्रमित शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में जिन 14 लोगों की मौत हुई है उसमें पांच आगरा, मुरादाबाद व मेरठ में दो-दो, और लखनऊ, बस्ती, वाराणसी, कानपुर व बुलंदशहर के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।
17 और कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 17 और कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसमें नोएडा में 12, हाथरस में चार व मेरठ में एक कोरोना संक्रमित शामिल है। अभी तक कुल 74 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इसमें आगरा में 10, नोएडा में 25, गाजियाबाद में सात, लखनऊ में छह, मेरठ में 14, बरेली में दो, लखीमपुर खीरी में एक, मुरादाबाद में एक, कानपुर में एक, शामली में एक और पीलीभीत के दो मकोरोना संक्रमित अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं।
20,374 की रिपोर्ट आई निगेटिव उत्तर प्रदेश में अभी तक 21,384 संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 20,374 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 205 संदिग्ध कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आना बाकी है। उधर, कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 10,714 लोगों को अस्पतालों में क्वारंटाइन किया गया है।
मेरट के जलीकोठी में कोरोना से एक और मौतमेरठ के मेडिकल कालेज में गुरुवार देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया। जली कोठी निवासी 57 साल के मरीज की वार्ड में टॉयलेट से लौटते ही बेड के पास मौत हो गई। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि संक्रमित को सांस की पुरानी बीमारी थी। करीब छह दिन पहले मरीज मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। जमातियों के संपर्क में रहने से संक्रमित हुआ था। गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे मरीज टॉयलेट गया था। वहां से वापस आने पर चक्कर आया तो पलंग के पास लेट गया। जूनियर डाक्टरों ने मरीज को होश में जाने के लिए सीपीआर किया, किंतु जान नहीं बच सकी। देर रात शव पर रसायनों का लेप पर उसे ट्रिपल लेयर सुरक्षा में रख दिया गया। पुलिस के जरिये शव को परिजन को सौंपा गया। परिजन ने रात में ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
आगरा में एक और संक्रमित की मौतआगरा में तो अब जैसे कोरोना पर कोई काबू नहीं। दिन पर दिन संक्रमण के मामले सामने आ रहेे हैं। आगरा के अब तक पांच मृतकों में से तीन महिलाएं हैं। इससे पहले बुधवार देर रात 19 और नए केस सामने आए थे। गुरुवार सुबह तक आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 167 पर पहुंच गई है। डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कोरोना से पांचवीं पुष्टि कर दी है। आगरा के सरोजिनी नायडू (एसएन) मेडिकल कॉलेज में भर्ती 45 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित की गुरुवार को मृत्यु हो गई। वह गुर्दा रोगी था। उसकी पांच अप्रैल को हाईवे के अस्पताल में डायलिसिस कराई गई थी। इसके बाद संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब तक आगरा मे वायरस से पांच रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना वायरस संक्रमण से उत्तर प्रदेश के मृतकों की सूचीक्रम- स्थान - संक्रमित- उम्र - संक्रमण की पुष्टि- मृत्यु मेडिकल हिस्ट्री1- बस्ती पुरुष 25 वर्षीय एक अप्रैल 30 मार्च लिवर व किडनी रोग।2- मेरठ पुरुष 72 वर्षीय 29 मार्च एक अप्रैल क्रॉनिक पल्मोनरी डिजीज।
3- आगरा महिला 76 वर्षीया 7 अप्रैल 8 अप्रैल अस्थमा।4- वाराणसी पुरुष 55 वर्षीय 5 अप्रैल 3 अप्रैल डायबिटीज, ब्लड शुगर।5- बुलंदशहर पुरुष 58 वर्षीय सात अप्रैल नौ अप्रैल डायबिटीज।6- आगरा महिला 56 वर्षीया छह अप्रैल 13 अप्रैल डायबिटीज, अस्थमा।
7- आगरा महिला 45 वर्षीया 14 अप्रैल 13 अप्रैल ब्रेन हेमरेज।8- मुरादाबाद पुरुष 49 वर्षीय 11 अप्रैल 13 अप्रैल डायबिटीज।9- कानपुर पुरुष 49 वर्षीय 14 अप्रैल 13 अप्रैल किडनी व डायबिटीज।10- मुरादाबाद पुरुष 76 वर्षीय 02 अप्रैल 14 अप्रैल किडनी रोग।
11- आगरा पुरुष 57 वर्षीय 07 अप्रैल 14 अप्रैल किडनी ।12- लखनऊ पुरुष 64 वर्षीय 11 अप्रैल 15 अप्रैल गुर्दे-फेफड़ों में संक्रमण।13- आगरा पुरुष 49 वर्षीय 05 अप्रैल 16 अप्रैल गुर्दे में संक्रमण।14-मेरठ पुरुष 57 वर्षीय 10 अप्रैल 16 अप्रैल अस्थमा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।