Move to Jagran APP

UP CoronaVirus News Update : यूपी में कोरोना वायरस से एक और मौत, 153 नए संक्रमित मिले

UP CoronaVirus News Update कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के जतन के बाद भी प्रदेश में स्थिति काबू में नहीं आ रही है। 53 जिलों में इसका असर है पॉजिटिव संख्या 1337 है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:05 AM (IST)
Hero Image
UP CoronaVirus News Update : यूपी में कोरोना वायरस से एक और मौत, 153 नए संक्रमित मिले
लखनऊ, जेएनएन। यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को अलीगढ़ में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक यूपी में कुल 21 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं। इसके साथ ही 153 नए कोरोना वायरस से संक्रमित और पाए गए हैं। ऐसे में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1337 पहुंच गया है। 1502 संदिग्ध संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उत्तर प्रदेश में आगरा में सबसे ज्यादा 306 संक्रमित हैं और दूसरे नंबर पर 181 मरीज लखनऊ में हैं। इन सबके बीच राहत देने वाली बात यह रही कि 29 और संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक 169 लोग अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कौशांबी और हरदोई भी कोरोना मुक्त जिले घोषित किए। ऐसे में अभी तक दस जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा रहा है। वहीं अलीगढ़ में मरीज पाए जाने के बाद अब कोरोना वायरस यूपी में 53 जिलों में अपने पैर पसार चुका है।

यूपी में मंगलवार को जो 153 नए संक्रमित मिले उसमें अकेले 65 आगरा में और 33 रायबरेली में पाए गए हैं। वहीं नोएडा में दो, कानपुर में 15, मुरादाबाद में 15, वाराणसी में एक, मेरठ में छह, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में एक, फिरोजाबाद में एक, बांदा में एक, औरैय्या में दो, बिजनौर में दो, रामपुर व अमरोहा में एक-एक और अलीगढ़ में दो मरीज शामिल हैं।

आगरा में अब सर्वाधिक 306 संक्रमित हो गए हैं। रायबरेली में लंबे समय से सिर्फ दो संक्रमित ही थे मगर मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद अचानक 33 नए संक्रमित बढ़ गए और अब कुल संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है। उधरस लखनऊ में दो नए संक्रमित मिले और कुल संख्या 181 पहुंच गई है। प्रदेश में लखनऊ दूसरे नंबर पर है। वहीं नोएडा में भी दो नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमित 102 हो गए।

मंगलवार को जो 29 संक्रमित डिस्चार्ज किए गए उनमें 11 वाराणसी, दो कौशांबी, छह सीतापुर, हरदोई दो, जौनपुर तीन और गाजीपुर में पांच संक्रमित शामिल हैं। इस तरह कुल 169 संक्रमित डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उधर अब तक प्रदेश में जिन 21 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, उसमें सर्वाधिक छह आगरा में, पांच मुरादाबाद में, तीन मेरठ में और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ, फीरोजाबाद व अलीगढ़ में एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।

संक्रमित लोगों का जिलावार ब्यौरा

अब तक आगरा 306, लखनऊ 181, गाजियाबाद 46, नोएडा 102, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 75, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 73, वाराणसी 16, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 81, बरेली 6, बुलंदशहर 21, बस्ती 20, हापुड़ 17, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 7, फीरोजाबाद 59, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 35, औरैया 9, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 28, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 6, बदायूं 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 18, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 7, उन्नाव 1, कन्नौज 6, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 1, अलीगढ़ 2 संक्रमित अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

36378 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 218 की आना बाकी 

यूपी में अभी तक 37933 लोगों की जांच करवाई जा चुकी है। इसमें से 36378 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं 218 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 

रायबरेली में 33 में से 31 जमाती

रायबरेली में 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। सीडीओ ने 33 लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। यहां अब तक 35 लोग पॉजिटिव हैं। इनमें 15 लोग सहारनपुर के रहने वाले हैं, ऐसा रिपोर्ट में बताया गया है। जबकि पुलिस महकमे के मुताबिक 33 में से 31 जमाती हैं। दो केस स्थानीय हैं, जिन्हें इन लोगों के साथ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। अब रायबरेली में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 35 पहुंच चुकी है। करीब 10 दिन पहले सहारनपुर के दो जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिन्हें ऊंचाहार से जिला अस्पताल और वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इसके बाद से जिले में करीब तीन सौ जांच हुईं। उनमें किसी में पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई। यहां पर अचानक 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों की नींद उड़ गई है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह सभी कृपाल इंस्टीट्यूट,मुंशीगंज में क्वॉरेंटाइन में हैं।

अलीगढ़ में कोरोना संदिग्ध सीधे पहुंचा डॉक्टर-मरीजों के बीच

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे शहर का सुरक्षा कवच टूट गया है। संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए यहां डॉक्टरों की दो स्तरीय टीम रहती है, लेकिन कोविड -19 के संदिग्ध को एक प्रोफेसर के दबाव में सीधे भर्ती कर लिया गया। महिला डॉक्टर ने बिना मास्क के ही मरीज को अटेंड किया। मामले से जिला प्रशासन को अंधेरे में रखा। अब कॉलेज को नोटिस जारी किया गया है। सरकार के आदेश पर सामान्य ओपीडी को बंद कर फीवर ओपीडी शुरू की गई, ताकि बुखार, जुकाम, नजला व खांसी के मरीजों को अलग देखा जा सके। ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी के मरीजों को देखा जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।