UP CoronaVirus News Update : यूपी में कोरोना वायरस से एक और मौत, 126 नए संक्रमित मिले
LIVE -UP CoronaVirus News Update लॉकडाउन में भी तब्लीगी जमातियों के लगातार भ्रमण पर रहने का खामियाजा देश तथा उत्तर प्रदेश भुगत रहा है।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Mon, 20 Apr 2020 08:02 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में शनिवार को फीरोजाबाद में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। फीरोजाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है। राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 17 मौतें हो चुकी हैं। रविवार को शाम तक उत्तर प्रदेश में 126 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1100 पहुंच गया है, जिनमें 781 तब्लीगी जमात वाले या उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं। अब सर्वाधिक 240 संक्रमित आगरा और 175 संक्रमित लखनऊ में हैं। इसके अलावा शनिवार को 1050 संदिग्ध संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 19 नए संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए। अब तक कुल 127 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में रविवार कोरोना के जो नए संक्रमित सामने आये हैं, उनमें आगरा के 43, लखनऊ के दो, गाजियाबाद के 11, मुरादाबाद के 18, मेरठ के चार, बस्ती के तीन, फीरोजाबाद के 10, सहारनपुर के 19, बदायूं के तीन, रामपुर के आठ तथा इटावा, कन्नौज, आजमगढ़ और मऊ के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। अब तक प्रदेश में जिन 17 लोगों की मौत हुई है उनमें आगरा में छह, मुरादाबाद व मेरठ में दो-दो और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ व फीरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण का जिलेवार विवरण
अभी तक उत्तर प्रदेश के आगरा में 240, लखनऊ में 165, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 7, फीरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मीरजापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 5 व बदायूं में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 5, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1 व मऊ में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बाराबंकी और शाहजहांपुर भी कोरोना मुक्तउत्तर प्रदेश में अब तक 50 जिलों में कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से छह जिलों को राज्य सरकार ने कोरोना मुक्त घोषित किया था। रविवार को शाहजहांपुर और बाराबंकी को भी कोरोना मुक्त घोषित किये जाने से ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। जिन जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है उनमें प्रयागराज, पीलीभीत, बरेली, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, हाथरस, शाहजहांपुर और बाराबंकी शामिल है।
अब तक 11833 लोगों में कोरोना संदिग्धउत्तर प्रदेश में प्रदेश में अब तक 11833 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं, जिनमें 1100 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश में 75,764 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी कर ली है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 36,893 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10,336 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
अब तक 127 कोरोना संक्रमित डिस्चार्जआगरा से 18, गाजियाबाद से 10, नोएडा से 38, लखनऊ से 9, कानपुर से 1, शामली से 2, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 4, मुरादाबाद से 1, प्रयागराज से 1, बरेली से 6, हाथरस से 4, मेरठ से 15, महराजगंज से 6, प्रतापगढ़ से 3, जौनपुर से 1, बुलंदशहर से 2, बाराबंकी से 1, शाहजहांपुर से 1 व वाराणसी से 2 कोरोना संक्रमित को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।
अब तक कोरोना से कुल 17 मौतेंबस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ व फीरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 2, मेरठ में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 6 मौतें हुईं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।