UP CoronaVirus News Update : उत्तर प्रदेश में कोरोना से एक और मौत, 75 नए संक्रमित मिले
LIVE UP CoronaVirus News Update लखनऊ में एक ही दिन में 31 नए पॉजिटिव मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या 75 हो गई है जबकि अब तक सर्वाधिक 149 संक्रमित आगरा में पाए गए हैं।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Thu, 16 Apr 2020 12:50 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण में जकड़ रहे देश की सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। लखनऊ में यह पहली मौत है। इसे मिलाकर प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को यूपी में 75 नए कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए, जिसमें तब्लीगी जमात के 55 लोग शामिल थे। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 740 हो गई है। इसमें तब्लीगी जमात के 432 लोग शामिल हैं।
बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 75 हो गई है, जबकि अब तक सर्वाधिक 149 कोरोना पॉजिटिव लोग आगरा में पाए गए हैं। यूपी में बुधवार को मिले 75 कोरोना संक्रमितों में से लखनऊ के सभी 31, कानपुर के सभी 11, मुरादाबाद के दो, मेरठ के आठ, बुलंदशहर का एक, हापुड़ के चार और सीतापुर का एक मरीज तब्लीगी जमात का है। इसके अलावा आगरा में सात, बिजनौर में चार, बदायूं में दो, फीरोजाबाद में एक और भदोही में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
अब तक मिले कुल 740 कोरोना संक्रमितों में से 432 लोग तब्लीगी जमात के हैं। इसमें आगरा में 149 में से 73, लखनऊ में 75 में से 48, गाजियाबाद में 27 में से पांच, सहारनपुर में 53 में से 52, लखीमपुर खीरी में चार में से तीन, कानपुर में 23 में से 19, मुरादाबाद में 21 में से 19, वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 22, जौनपुर में चार में से तीन, बागपत में 14 में से 13, मेरठ में 69 में से 45, बुलंदशहर में 12 में से सात, हापुड़ में सभी 15, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में छह में से चार, फीरोजाबाद में 25 में से 15, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में छह, शाहजहांपुर में एक, बांदा में तीन में से दो, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मीरजापुर में दो, रायबरेली में दो, औरैया में पांच में से तीन, बाराबंकी में एक, बिजनौर में 13, सीतापुर में सभी 14, प्रयागराज में एक, मथुरा में चार में से दो, रामपुर में छह में से एक, मुजफ्फरनगर में पांच में से चार, अमरोहा में 10 में से सात और संभल में छह संक्रमित शामिल हैं।
इसके अलावा नोएडा में 82, पीलीभीत में दो, बरेली में छह, बस्ती में 16, बाराबंकी में दो, बदायूं में चार, इटावा में एक, कासगंज में तीन और भदोही में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। प्रदेश में अब तक जिन 12 लोगों की मौत हुई है उसमें सर्वाधिक चार आगरा में, दो मुरादाबाद में तथा लखनऊ, बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर और कानपुर का एक-एक व्यक्ति जान गंवा चुका है।आठ कोरोना पॉजिटिव को मिली छुट्टी
बुधवार को कोरोना के आठ संक्रमितों को क्लीनचिट देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसमें मेरठ के चार, बरेली के दो और मुरादाबाद का एक व्यक्ति शामिल है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 57 कोरोना पॉजिटिव लोगों को स्वस्थ घोषित कर घर भेजा जा चुका है, जिसमें नोएडा के 13, मेरठ के 13, आगरा के 10, गाजियाबाद के सात, बरेली के छह, लखनऊ, पीलीभीत व कानपुर के दो-दो तथा शामली, लखीमपुर खीरी व मुरादाबाद का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
819 संदिग्ध हुए भर्ती, 10952 क्वारंटाइनयूपी में बुधवार को विभिन्न अस्पतालों में 819 संदिग्ध संक्रमितों को भर्ती कराया गया। वहीं 10,952 लोगों को मेडिकल क्वारंटाइन में रखा गया है। यह वे लोग हैं, जो पॉजिटिव लोगों के सीधे संपर्क में आए या फिर पॉजिटिव लोगों के करीबियों के संपर्क में आए थे।
18,595 की रिपोर्ट निगेटिव, 184 की आना बाकीयूपी में बुधवार तक 19,506 संदिग्ध संक्रमित लोगों के नमूने जांचे गए, जिसमें 18,595 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 184 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।कोरोना वायरस संक्रमण से उत्तर प्रदेश के मृतकों की सूचीक्रम- स्थान - संक्रमित- उम्र - संक्रमण की पुष्टि- मृत्यु मेडिकल हिस्ट्री
1- बस्ती - पुरुष 25 वर्षीय एक अप्रैल 30 मार्च लिवर व किडनी रोग।2- मेरठ - पुरुष 72 वर्षीय 29 मार्च एक अप्रैल क्रॉनिक पल्मोनरी डिजीज।3- आगरा- महिला 76 वर्षीया 7 अप्रैल 8 अप्रैल अस्थमा।4- वाराणसी पुरुष 55 वर्षीय 5 अप्रैल 3 अप्रैल डायबिटीज, ब्लड शुगर।
5- बुलंदशहर- पुरुष 58 वर्षीय सात अप्रैल नौ अप्रैल डायबिटीज।6- आगरा- महिला 56 वर्षीया छह अप्रैल 13 अप्रैल डायबिटीज, अस्थमा।7- आगरा- महिला 45 वर्षीया 14 अप्रैल 13 अप्रैल ब्रेन हेमरेज।8- मुरादाबाद पुरुष 49 वर्षीय 11 अप्रैल 13 अप्रैल डायबिटीज।
9- कानपुर- पुरुष 49 वर्षीय 14 अप्रैल 13 अप्रैल किडनी व डायबिटीज।10-मुरादाबाद पुरुष 76 वर्षीय 02 अप्रैल 14 अप्रैल किडनी रोग।11-आगरा पुरुष 57 वर्षीय 07 अप्रैल 14 अप्रैल किडनी ।12- लखनऊ पुरुष 64 वर्षीय 11 अप्रैल 15 अप्रैल गुर्दे-फेफड़ों में संक्रमण।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।