UP Lok Sabha Election Date 2024: यूपी में 7 चरणों में होगा चुनावी कार्यक्रम, जानें आपके शहर में कब होगी वोटिंग
UP Lok Sabha Election Date 2024 लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को आम चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं पूरे देश में चुनाव कराना हमारे लिए गर्व का विषय है। यहां आप उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों की पूरी डिटेल पढ़ेंगे कि कितने चरणों में चुनाव होगा।
UP Lok Sabha Election Date 2024: डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा (UP Lok Sabha Election Date 2024) की है। तारीखों के एलान होने के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। चार अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा चरण 07 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठां चरण 25 मई और सातवें चरण के लिए 01 जून को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 04 जून 2024 को होगी।
#WATCH LIVE ANI Multimedia: Lok Sabha election 2024 | Election Commission of India Announces Polling Dates#loksabhaelection2024 #electioncommission #livehttps://t.co/eX0nIk6dEQ
— ANI (@ANI) March 16, 2024
जानिए आपके शहर में कब होगी वोटिंग UP Lok Sabha Election Date Wise
यदि सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां सात चरणों में पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी। जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़े राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं, जोकि देश में किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा हैं। इसीलिए ऐसा कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है।
कब कहां वोटिंग (UP Election Date)
पहला चरण (First Phase Lok Sabha Election in UP)
19 अप्रैल 2024 | सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर |
दूसरा चरण (Second Phase Lok Sabha Election in UP)
26 अप्रैल 2024 | अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा |
तीसरा चरण (Third Phase Lok Sabha Election in UP)
07 मई 2024 | संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, ओनला, बरेली |
चौथा चरण (Fourth Phase Lok Sabha Election in UP)
13 मई 2024 | शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच |
पांचवां चरण (Fifth Phase Lok Sabha Election in UP)
20 मई 2024 | मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा |
छठां चरण (Sixth Phase Lok Sabha Election in UP)
25 मई 2024 | सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्ववस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही |
सातवां चरण (Seventh Phase Lok Sabha Election in UP)
01 जून 2024 | महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, वंशगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, रॉर्बट्सगंज |
यह भी पढ़ें: वाराणसी और इसके आसपास की लोकसभा सीटों पर वोटिंग की डेट और सियासी समीकरण? यह भी पढ़ें: अलीगढ़-हाथरस की लोकसभा सीटों पर कब-कब होगी वोटिंग, क्या कहते हैं सियासी समीकरण
यह भी पढ़ें: कानपुर-इटावा, कन्नौज व आस-पास की लोकसभा सीटों पर वोटिंग की तारीख और सामाजिक राजनीतिक समीकरण यह भी पढ़ें: गोरखपुर और बस्ती मंडल की लोकसभा सीटों पर कब-कब होगी वोटिंग चुनाव? पूरी डिटेलयह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आगरा मंडल की लोकसभा सीटों पर कब-कब होगी वोटिंग? पढ़ें पूरी डिटेलयह भी पढ़ें: UP Politics : बरेली और मुरादाबाद जिलों में कब होंगे लोकसभा चुनाव? क्या हैं समीकण- जानिए सबकुछयह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लखनऊ-अयोध्या और उसके आसपास के जिलों में कब-कब होगी वोटिंग? पढ़ें पूरी डिटेलयह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कौशांबी समेत आसपास के जिलों में कब और किस चरण में होगा मतदान, पढ़ें पूरी डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।