LSG vs PBKS: अपने घर पर जीत का खाता खोलने उतरेगी एलएसजी, धवन के मुकाबले राहुल का पलड़ा भारी!
LSG vs PBKS - राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध पहला मैच गंवाने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स शनिवार को अब अपने घर पर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। मेजबान घरेलू मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। पंजाब दो मुकाबले खेल चुका है। एक जीत और एक में हार मिली है। दोनों टीमों के बीच रोचक टक्कर देखने को मिल सकती है।
विकास मिश्र, लखनऊ। IPL 2024 LSG vs PBKS - राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध पहला मैच गंवाने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स शनिवार को अब अपने घर पर पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। मेजबान घरेलू मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। पंजाब दो मुकाबले खेल चुका है। एक जीत और एक में हार मिली है। दोनों टीमों के बीच रोचक टक्कर देखने को मिल सकती है।
आईपीएल के आंकड़ों पर गौर करें तो लखनऊ और पंजाब के बीच अभी तक कुल तीन मैच खेले गए हैं, जिनमें दो मुकाबले एलएसजी और एक पंजाब ने जीते हैं। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दोनों टीमें अभी तक एक बार आमने-सामने हुईं, जिसमें एलएसजी ने बाजी मारी है।
इसके अलावा इकाना में हुए एकमात्र मैच में पंजाब ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि पुणे में लखनऊ ने 20 रन से विजय हासिल की। इस बार मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है। ऐसे में यहां शिखर धवन के मुकाबले केएल राहुल का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों टीमें पिछला मुकाबला हारकर लखनऊ पहुंची हैं।
राहुल पर होगा दारोमदार
लखनऊ को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। एलएसजी को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन से शिकस्त दी। वहीं, पंजाब अभी तक दो मैच खेल चुका है, जिसमें पहले मुकाबले में उसने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया, जबकि दूसरे में आरसीबी ने गब्बर की टीम को चार विकेट से शिकस्त दी।
पहले मैच में लखनऊ को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान केएल राहुल और कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर मजबूत फार्म का संदेश दे दिया है। हालांकि, क्विंटन डिकॉक फ्लॉप रहे। लखनऊ की बल्लेबाजी का दारोमदार एक बार फिर राहुल के साथ डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस और पूरन होगा।
काइल मेयर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी में नवीन उल हक, यश ठाकुर, शिवम मावी, शमर जोसेफ के साथ रवि बिश्नोई टीम की जीत की पटकथा लिखेंगे। अगर पंजाब को जीत दर्ज करना है तो कप्तान शिखर धवन, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और प्रभसिमरन सिंह को बड़ी पारी खेलनी होगी। टीम की गेंदबाजी आक्रमण को भी लाइन-लेंथ पर ध्यान देना होगा। खासकर, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत ब्रार को बागडोर संभालना होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन यहां स्पिनर को भी मदद मिलेगी। इकाना पिछले साल सबसे कम स्कोर वाला मैदान रहा है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 147 के आसपास रहा है। यहां तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। हालांकि, इस बार पिच शानदार दिख रही है। दरअसल, पिछले वर्ष आईपीएल के बाद पूरे स्क्वायर को नए सिरे से तैयार किया गया है। आउटफील्ड पहले से भी और बेहतर नजर आ रही है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार यहां बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं।साफ रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा।टीमें
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली व अरशद खान। पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शार्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुर्रन, कैगिसो रबादा, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, कवरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रोसोयू।पिच बहुत अच्छी दिख रही है। इसके लिए पिच क्यूरेटर और ग्राउंडमैन को बहुत बधाई। मुझे लगता है कि यहां बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं होगी। बड़ा स्कोर बन सकता है।
-जस्टिन लैंगर, कोच, एलएसजी।
इकाना की पिच से अच्छी तरह परिचित हूं। इसका लाभ मेरे गेंदबाजों को मिलेगा। लीग की ज्यादातर टीमें घरेलू मैदान पर हावी रहती हैं, लेकिन हम एलएसजी को हराएंगे।
-सुनील जोशी, कोच, पंजाब किंग्स।