Move to Jagran APP

Lucknow: 'कालेज अच्छा नहीं मिला है, मम्मी रोना नहीं', परीक्षा में अच्छी रैंक न आने से छात्रा ने लगाई फांसी

राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी रैंक न आने से परेशान 19 वर्षीय छात्रा निकिता ने फांसी लगा ली। इसके पहले उसने मां को मैसेज भेजा जिसमें ल‍िखा है कालेज अच्छा नहीं मिला है मम्मी रोना नहीं। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। लिस के मुताबिक पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 09:09 PM (IST)
Hero Image
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी रैंक न आने से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
लखनऊ, जागरण संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी रैंक न आने से परेशान 19 वर्षीय छात्रा निकिता ने रविवार रात फांसी लगा ली। इसके पहले उसने मां को मैसेज भेजा, जिसमें ल‍िखा है, 'कालेज अच्छा नहीं मिला है, मम्मी रोना नहीं'। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।

फंदा लगाकर दी जान

कैंट के निलमथा निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी सुरेन्द्र कुमार मूलरूप से देवरिया के अहिरौली के रहने वाले हैं। सुरेन्द्र के मुताबिक, रविवार रात करीब आठ बजे वह पत्नी से साथ सब्जी लाने बाजार गए थे। घर पर छोटा बेटा और बेटी निकिता थी। रात करीब 8:30 बजे वह घर पहुंचे तो बेटी निकिता अपने कमरे में पंखे के कुंडे से डुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन-फानन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प‍िता बोले- काश मैसेज पहले देख लेते तो बच जाती बेटी की जान

सुरेन्द्र के मुताबिक, रविवार को प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें न‍िकि‍ता की रैंक नहीं आई थी। इसी को लेकर वह परेशान थी। उसने अपनी मां को मैसेज भी भेजा था। काश वह मैसेज पहले देख लेती तो भागकर जल्दी घर पहुंच जाते तो शायद बेटी की जान बच जाती। पुलिस के मुताबिक, पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।