Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lucknow Airport New Terminal 3: लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-3 का शानदार लुक आया सामने, जल्द यात्रियों के लिए होगा शुरू

Lucknow Airport New Terminal 3 लखनऊ एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार करने के लिए टर्मिनल 3 बनाने का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्म‍िनल 3 के विस्तार के लिए पुनरीक्षित बजट करीब दो हजार करोड़ रुपये का हुआ था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्म‍िनल 3 पर यात्रियों को विशेष सुविधाएं मिलती हैं।

By Abhishek Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 24 Feb 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली की तरह अब लखनऊ भी टर्मिनल 3 वाला एयरपोर्ट है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दिल्ली की तरह अब लखनऊ भी टर्मिनल 3 वाला एयरपोर्ट है। नए टर्मिनल से घरेलू और इंटरनेशनल विमान एक साथ उड़ान भर सकते हैं। टर्मिनल 3 का काम पांच साल पहले शुरू हुआ था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नया टर्मिनल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगभग तैयार है। 

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल से प्रतिदिन डेढ़ सौ और लगभग 16 इंटरनेशनल उड़ानों का आवागमन होता है। प्रतिदिन लखनऊ एयरपोर्ट से बीस हजार यात्री अपनी यात्रा करते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट की क्षमता का विस्तार करने के लिए टर्मिनल 3 बनाने का काम वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।

ये सुविधाएं हैं यहां

  • एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा है
  • दिल्ली एयरपोर्ट की तरह टर्मिनल 3 पर इन लाइन बैगेज हैंडलिंग की सुविधा
  • घरेलू और विदेशी उड़ानों के यात्रियों के लिए अलग-अलग काउंटर
  • टर्मिनल 3 कोलकाता एयरपोर्ट की तरह
  • 60 चेकइन काउंटर और 12 कियास्क होंगे घरेलू यात्रियों के लिए
  • 15 चेक इन काउंटर और तीन कियास्क की मदद लेंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री
  • 20 इमिग्रेशन काउंटर आगमन और प्रस्थान के लिए 16 इमिग्रेशन काउंटर
  • 37 ग्रीन डेस्क और 16 रेड डेस्क कस्टम प्रक्रिया के लिए
  • 20 काउंटर एयरलाइन के लिए टिकट बेचने के लिए
  • 12 घरेलू और दो इंटरनेशनल उड़ानों के सुरक्षा गेट
  • 4 घरेलू और एक इंटरनेशनल बस लाउंज की सुविधा 
  • 1500 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग

इस टर्मिनल के फरवरी के आखिरी दिनों में शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर