Shubhanshu Shukla Photos: लखनऊ में शुभांशु को जोरदार स्वागत, तस्वीरों में जश्न का रंग
लखनऊ के लाल अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर तक फूलों की वर्षा की गई। गेस्ट हाउस में शुभांशु से मिलने समाज के प्रतिष्ठित लोग पहुंचे। शहर के चौराहों पर होर्डिंग्स लगे थे और पूरा शहर जश्न में डूबा हुआ था। सुरक्षा कारणों से वह सीधे गेस्ट हाउस में ठहरे।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ के लाल अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में जोरशोर से स्वागत किया गया।
लखनऊ पहुंचे अतंरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला
सोमवार को एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर सीएमएस सभागार तक जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई।
गेस्ट हाउस पहुंचने पर शुभांशु से मिलने के लिए समाज के प्रतिष्ठित लोग भी पहुंचे।
शुभांशु के स्वागत में चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर शहर को जश्न का रंग में रंग दिया।
परिवार ने मन से घर सजाया था, लेकिन सुरक्षा नियमों के कारण वह सीधे गेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए हैं।
सीएमएस गोमती नगर विस्तार पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला
अभिवादन स्वीकार करते शुभांशु शुक्ला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।