आयुर्वेदिक चिकित्सालय के विशेषज्ञों ने दी सलाह- प्याज का तेल बाल के जड़ों को करता है मजबूत, इस तरह करें उपयोग
लखनऊ में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में 25 फीसदी लोग बाल से संबंधित शिकायत लेकर रोजाना पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों ने उन्हें प्याज का तेल लगाने की सलाह दी जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें सल्फर विटामिन-सी फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 02:49 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। लोगों में बालों का झड़ना, पतला होना, डैंड्रफ होने जैसी समस्याएं आम हैं लेकिन इन दिनों रोजाना आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में 25 फीसदी लोग बाल से संबंधित शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर 15 से 40 साल तक के आयु वाले पुरुष व महिलाएं शामिल हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि प्याज का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें सल्फर, विटामिन-सी, फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय आयुर्वेद विशेषज्ञ के अध्यक्ष डा. शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बाल झड़ने की समस्या महिला व पुरुष में बराबर पाई जा रही है। इसलिए प्याज के तेल के साथ-साथ औषधि का सेवन जरूर करें। बिना परामर्श आप कोई भी नुस्खें न आजमाएं।
उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन प्याज के तेल का इस्तेमाल करें। ये बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करता है। प्याज के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को रोकते हैं। वहीं, प्याज के एंटीआक्सीडेंट गुण बालों को जल्दी सफेद होने से भी बचा सकते हैं।
रूखे बालों को देता है नमी : डा. शिव शंकर ने बताया कि प्याज का तेल रूखे बालों को नमी देता है। ये बालों को मजबूत और मुलायम बनाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों की चमक बढ़ सकती है। ये बालों पर कंडीशनिंग जैसा प्रभाव डालता है। इसे शैंपू करने से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है। डैंड्रफ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
इस तरह बनाएं प्याज का तेल : प्याज का तेल बनाने के लिए जरूरी है कि प्याज को मिक्सर में ब्लेंड करें। इसके बाद पैन में नारियल तेल डालकर पेस्ट को मिक्स कर दें। फिर इसमें उबाल आने दें और बाद में गैस को बंद कर दें। जैसे ही मिश्रण से तेल अगल होने लग जाए उसे मिक्स करे दें। फिर ठंडा होने के बाद छान लें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।