लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में खुलेगा माइक्रोबायोलॉजी विभाग, मरीजों को मिलेगी राहत
लखनऊ बलरामपुर अस्पताल का आज स्थापना दिवस 151 बरस पूरे। कल्चर जांच के लिए मरीजों को दूसरे अस्पताल भटकने से मिलेगा छुटकारा। बंद लेप्रोस्कोपिक सर्जरी भी होंगी शुरू। डिस्पेंसरी से शुरू होने वाला अस्पताल प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग का सबसे बड़ा अस्पताल हो गया है।
By Divyansh RastogiEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 11:19 AM (IST)
लखनऊ [संदीप पांडेय]। बलरामपुर अस्पताल का बुधवार को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान मरीजों के लिए नई सेवाओं का एलान भी किया गया। अस्पताल में जल्द ही माइक्रोबायोलॉजी विभाग खुलेगा। ऐसे में मरीजों को कल्चर जांच के लिए केजीएमयू, लोहिया संस्थान की दौड़ से छुटकारा मिलेगा।
निदेशक डॉ. राजीव लोचन के मुताबिक बलरामपुर अस्पताल ने 151 बरस पूरे कर लिए हैं। अब अस्पताल 152वें साल में दाखिल हो गया है। डिस्पेंसरी से शुरू होने वाला अस्पताल प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग का सबसे बड़ा अस्पताल हो गया है। यहां सामान्य से लेकर सुपरस्पेशयलिटी सेवाएं मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं। ऐसे में अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी विभाग भी खोलने का फैसला किया गया है। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) से दो डॉक्टरों की तैनाती की मंजूरी मिल गई है। एमडी माइक्रोबायोलॉजी चिकित्सकों के अस्पताल में आने से कल्चर जांचों की सुविधा हो सकेगी। मरीजों को पस, यूरिन कल्चर व अन्य बैक्टीरियल जांच के लिए केजीएमयू, लोहिया संस्थान नहीं भटकना होगा।
लेप्रोस्कोप की मंजूरी, ऑपरेशन में मिलेगी राहत: डॉ. लोचन के मुताबिक शासन ने अस्पताल के लिए लेप्रोस्कोप मंजूर कर दिया है। यह करीब 50 लाख रुपये की मशीन होगी। ऐसे में दो माह से बंद लेप्रोस्कोपिक सर्जरी दोबारा शुरू होगी। अभी तक किराए की मशीन लाकर मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे थे। वहीं अब गॉल ब्लैडर की पथरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन, हार्निया समेत तमाम ऑपरेशन दूरबीन विधि से किए जा सकेंगे। निजी में हजारों में रुपये में होने वाले ऑपरेशन गरीब मरीजों के मुफ्त में हो सकेंगे।
चिकित्सक को मिलेंगे सर्जरी के टिप्स: डॉ. लोचन के मुताबिक स्थापना दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. एससीराय मेमोरियल व्याख्यान किया जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य वक्ता अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो. एके सिंह हैं। इसके बाद लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की कार्यशाला होगी। इसमें बलरामपुर व डफरिन अस्पताल के डॉक्टर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के टिप्स सीखेंगे।
चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाएं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- इमरजेंसी सेवाएं, जनरल सर्जरी
- जनरल मेडिसिन, यूरो सर्जरी
- कार्डियोलॉजी, आइसीसीयू, नाक कान गला रोग
- नेफ्रोलॉजी, डायलिसिस यूनिट, प्लास्टिक सर्जरी, बर्न यूनिट
- गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी
- न्यूरोलॉजी, चेस्ट डिपार्टमेंट
- टीबी एंड चेस्ट रोग, अस्थि रोग
- स्किन एवं वीडी, नेत्र रोग
- कुष्ठ रोग, निश्चेतना
- बाल रोग, एनआइसीयू, रेडियोलॉजी
- पीडियाट्रिक अंकोलाजी, पैथालॉजी
- मनोरोग, ब्लड बैंक
- क्षेत्रीय निदान केंद्र, फिजियोथेरेपी
- दीन दयाल मास्टर हेल्थ कार्ड योजना
- आयुर्वेदिक, योग, यूनानी व होम्योपैथी