Lucknow Building Collapse: हादसे के बाद एलडीए कार्यालय रात में खोला, अफसर बोले- पास है नक्शा
ट्रांसपोर्ट नगर में काम्प्लेक्स गिरने की घटना के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने जांच शुरू कर दी है। प्राधिकरण यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या भवन निर्माण में कोई अनियमितता या मानकों की अनदेखी की गई थी। वहीं इस हादसे ने शहर में बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा मानकों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर में काम्प्लेक्स गिरने के पीछे कारण कई निकाले जा रहे हैं। काेई काम्प्लेक्स के सामने सालों से जलभराव को मुख्य कारण मान रहा है तो कोई हरमिलाप काम्प्लेक्स के निर्माण में बरती गई ढिलाइयों व काम्लेक्स के पिलर में ट्रक की टक्कर भी कारण माना जा रहा है।
वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राहत की सांस लेते हुए बयान जारी किया है कि भूखंड संख्या टीपीएन 54 का नक्शा पास था। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए एलडीए कार्यालय शनिवार की रात खुलवाया और संबंधित भूखंड की पूरी जानकारी हासिल की।
यही नहीं मौके पर एलडीए सचिव के साथ टीम भेजकर जानना चाहा कि कही निर्माण के दौरान कोई अनियमितता और मानकों की अनदेखी तो नहीं की गई थी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट टीम ने वरिष्ठों को दी है लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं सेटबैक व अन्य मानक पालन किए गए थे या नहीं, इसकी जानकारी अभियंता देने से बचते रहे। अभियंताओं का तर्क था कि मौके पर मलबा होने के कारण बताना संभव नहीं है।
इसे भी पढ़ें-वाराणसी-झांसी सहित 20 से अधिक जिलों में बारिश का अनुमान, IMD ने किया अलर्ट
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत प्रवर्तन प्रभारी जोन दो अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि भवन स्वामी कुमकुम सिंघल के नाम से टीपीएन 54 भूखंड है। सिंघल के नाम भूखंड आवंटित हुआ था और मार्च 2010 में नक्शा स्वीकृत के लिए आवेदन किया गया था और 31 अगस्त 2010 को जांच के बाद परमिट संख्या 29474 पर नक्शा स्वीकृत कर दिया गया था।
मौके पर भवन स्वामी द्वारा कोई बेसमेंट नहीं बनाया गया है। उन्होंने बताया कि काम्प्लेक्स पूरी तरह से धराशायी हो जाने के कारण यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि अन्य मानक पूरे किए गए थे या नहीं। सिंह ने कहा कि अन्य पहलुओं की जांच अभी जारी रहेगी और जल्द ही जांच रिपोर्ट जारी की जाएगी।
टीम देर रात तक आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से काम्प्लेक्स का विस्तृत ब्योरा लेने का प्रयास करती रही। हालांकि क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली काट देने से सीसीटीवी फुटेज मिलने में एलडीए अफसरों को सफलता नहीं मिल सकी।वहीं एलडीए ने दूसरी टीम लालबाग कार्यालय भेजी। यहां भी पेशकार व अन्य स्टाफ संबंधित परमिट व भवन संख्या के आधार पर नोटिस खोजते रहे लेकिन यहां भी एलडीए की टीम को सफलता नहीं मिली। अफसरों ने बताया कि रविवार को भी जरूरत पड़ने पर कार्यालय खोलकर जांच की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।