Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से लौटने के बाद आज पहली बार लखनऊ आए शुभांशु शुक्ला, वेलकम करने उमड़ा शहर
लखनऊ ने आज इतिहास रचा क्योंकि शहर का सुपरस्टार शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौटे हैं जिनके स्वागत में एयरपोर्ट से गोमती नगर तक विजय परेड निकाली गई। इसके लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और शहर को जश्न के रंग में रंग दिया गया। दुकानदारों और आम नागरिकों ने भी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ शहर ने आज सोमवार को एक नया इतिहास रच दिया है, क्योंकि अंतरिक्ष से लौटने वाले शहर के सुपरस्टार शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे। सुभांशु के स्वागत में एयरपोर्ट से गोमती नगर तक विजय परेड निकाली गई, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और जगह-जगह स्वागत गेट खड़े किए गए।
सुभांशु के स्वागत में चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर शहर को जश्न का रंग में रंग दिया। परिवार ने मन से घर सजाया था, लेकिन सुरक्षा नियमों के कारण वह सीधे गेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए हैं।
माता-पिता की आंखों में आंसू और गर्व दोनों हैं अब वह पूरे देश का बेटा बन गया है। मोहल्ले और गली के लोग भी गर्व से सिर ऊँचा किए खड़े हैं, जैसे उनका ही बेटा आसमान छूकर लौटा हो। दुकानदारों और आम नागरिकों ने भी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।