देहरादून से लखनऊ तक चलने वाली 22545/22546 वंदे भारत एक्सप्रेस ने दूसरी ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। वंदे भारत सोमवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलनी है। ऐसे में अन्य ट्रेनों का समय बदला गया है। 26 मार्च को चलने वाली 15060 आनंद विहार टर्मिनस-लालकुआं द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अमरोहा स्टेशन पर बीस मिनट की देरी से 0449 बजे पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। देहरादून से लखनऊ तक चलने वाली 22545/22546 वंदे भारत एक्सप्रेस ने दूसरी ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। वंदे भारत सोमवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलनी है। ऐसे में अन्य ट्रेनों का समय बदला गया है।
25 मार्च को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस और 27 मार्च को 15005 गोरखपुर-देहरादून द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन से दोपहर 12 बजे के स्थान पर दस मिनट पहले 11:50 बजे पहुंचेगी। देहरादून स्टेशन पर दोपहर 02:05 बजे के स्थान पर दस मिनट बाद 02:15 बजे पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह 27 मार्च को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस और जालंधर से 31 मार्च को चलने वाली 22552 जालंधर-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस लक्सर स्टेशन से दोपहर 03:34 बजे के स्थान पर 03:27 बजे पहुंचेगी।
31 मार्च को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस अमरोहा स्टेशन शाम 04:29 बजे के स्थान पर 04:49 बजे पहुंचेगी। मुरादाबाद स्टेशन 25 मिनट बाद 05:55 बजे और चंदौसी स्टेशन पर पांच मिनट पहले 06:55 बजे पहुंचेगी।
26 मार्च को चलने वाली 15060 आनंद विहार टर्मिनस-लालकुआं द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अमरोहा स्टेशन पर बीस मिनट की देरी से 04:49 बजे पहुंचेगी।
26 मार्च को चलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 15 मिनट पहले 02:35 बजे छूटेगी और मुरादाबाद स्टेशन से 23 मिनट पहले 05:22 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह से बाराबंकी अयोध्या रूट पर नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से 22 मार्च को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।