Move to Jagran APP

लखनऊ में ज्ञान दूध डेयरी प्‍लांट में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित ज्ञान दूध डेयरी में भीषण आग लग गई। धुंआ और आग की लपटों को देख कर्माचारियों ने शोर मचाना शुुरू कर दिया। मौके पर आए दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 11:47 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ में ज्ञान दूध डेयरी प्‍लांट में लगी भीषण आग।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। कुर्सी रोड स्थित ज्ञान दूध डेयरी में 40 फीट ऊंचाई पर मशीनरी एरिया में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। धुआं और आग की लपटों को निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी गई।

घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बीकेटी, इंदिरानगर और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग की ऊंचाई अधिक थी इसलिए दमकल की गाड़ियों से फायर फाइटिंग में दिक्कतें हो रही थीं। आनन फानन में हजरतगंज फायर स्टेशन से हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भेजा गया।

हाईड्रोलिक प्लेटफार्म से दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से काफी मशीनरी जल गई है। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग जहां पर लगी थी वह एरिया टीन सेड से ढका था। इस कारण और दिक्कतें हुई। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

क्या है हाईड्रोलिक प्लेटफार्म : हाईड्रोलिक प्लेटफार्म (गाड़ी) की मदद से 14 माले की ऊंचाई तक आग पर काबू पाया जा सकता है। इसमें सबसे आगे एक टोकरी (केज) लगा होता है। क्रेन के अग्र भाग जैसे लोहे की राड के जितना मोटा राड होता है जिसके सहारे पाइप ऊपर टोकरी तक ले जाया जाता है। टोकरी में एक फायरमैन पाइप लेकर बैठता है। हाईड्रोलिक प्लेटफार्म का चालक स्विच आन करके कोटरी में बैठे व्यक्ति को हाइट पर ले जाता है। इसके बाद वह ऊंचाई से फायर फाइटिंग करता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।