NEET की OMR शीट फटी मिली, 715 अंक पाने वाली लखनऊ की आयुषी ने हाईकोर्ट में NTA को दी चुनौती
मोहान रोड बुद्धेश्वर पिंक सिटी की रहने वाली आयुषी पटेल नीट के एडमिट कार्ड को दिखाते हुए बताया चार जून को जब रिजल्ट आया मेरा रिजल्ट नहीं खुल रहा था। स्क्रीन पर दिखा रहा था कि योर रिजल्ट इज नाट जेनरेटेड। एक घंटे बाद मेरे पास एनटीए से ईमेल आया। इसमें लिखा गया है कि रिजल्ट जनरेट नहीं हो सकता क्योंकि उन्हें मेरी ओएमआर शीट डैमेज मिली है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार नीट (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) का जो परिणाम घोषित किया है, उस पर लगातार आरोप लग रहे हैं। मेडिकल की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का भरोसा उठने लगा है। रविवार को लखनऊ की आयुषी पटेल ने एक्स पर अपनी ओएमआर शीट दिखाते हुए आरोप लगाया है कि उनके साथ स्कैम हुआ है। दोबारा से अपनी ओएमआर का मूल्यांकन कराने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में रिट भी दाखिल कर दी है। इसकी मंगलवार (11 जून) को सुनवाई है।
NEET में 715 अंक पाने वाली लखनऊ की आयुषी ने हाईकोर्ट में NTA को चुनौती दी है।
आयुषी पटेल ने एक्स पर अपनी OMR शीट दिखाते हुए आरोप लगाया है कि उनके साथ स्कैम हुआ है।
दोबारा से अपनी ओएमआर का मूल्यांकन कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में रिट भी दाखिल कर दी है। मंगलवार को सुनवाई… pic.twitter.com/Ua0ZhmXDC6
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) June 10, 2024
मेरा पढ़ाई और परीक्षा से उठ गया है भरोसा
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अकबरनगर के 1200 अवैध निर्माण का धवस्तीकरण शुरू, पांच कंपनी PAC-तीन कंपनी RAF तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।