Move to Jagran APP

लखनऊ के गोमतीनगर कांड में मुख्य आरोपी और फरार हुड़दंगियों की तलाश में 52 थानों की पुलिस, शासन से हो रही मॉनिटरिंग

गोमतीनगर कांड में फरार छेड़छाड़ के आरोपित और हुड़दंगियों की तलाश में कमिश्नरेट के 52 थानों की पुलिस लगाई गई है। सभी थाना प्रभारियों को हुड़दंगियों की फुटेज भेज दी गई है। फुटेज में के आधार पर आरोपितों के ट्रेस होते ही पुलिस पकड़ लेगी। इसके अलावा चौराहों पर सेफ सिटी के तहत लगाए गए कैमरों की जद में जैसे ही शोहदे और हुड़दंगी आएंगे वह ट्रेस हो जाएंगे।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 02 Aug 2024 09:33 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ में बार‍िश के बाद जलभराव में राहगीरों से अभद्रता करते अराजक तत्‍व।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। शासन की सख्ती के बाद गोमतीनगर कांड में फरार छेड़छाड़ के आरोपित और हुड़दंगियों की तलाश में कमिश्नरेट के 52 थानों की पुलिस लगाई गई है। इसके अलावा सर्विलांस समेत पांच स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। सभी थाना प्रभारियों को हुड़दंगियों की फुटेज भेज दी गई है। पुलिस अबतक इस मामले में 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

फुटेज में के आधार पर आरोपितों के ट्रेस होते ही पुलिस पकड़ लेगी। इसके अलावा चौराहों पर सेफ सिटी के तहत लगाए गए कैमरों की जद में जैसे ही शोहदे और हुड़दंगी आएंगे वह ट्रेस हो जाएंगे। सेफ सिटी कंट्रोलरूम में सभी आरोपितों की फोटो फुटेज के आधार पर मुहैया करा दी गई है। वहां फरार आरोपितों की फोटो कंट्रोल रूम में के सिस्टम पर अपलोड कर दी गई है।

कैमरों की खासियत है कि जैसे ही हुड़दंगी चौराहे या सड़क पर कैमरे की परिधि में आएंगे कंट्रोल रूम में सॉफ्टवेयर उनकी फोटो से चेहरा मिलान करेगा। अगर फोटो और चेहरे मैच कर जाएगा तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल जाएगी। इसके बाद चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी को कंट्रोल रूम में बैठा कर्मचारी फोनकर तत्काल आरोपित को पकड़वा देगा।

अब तक 16 आरोपी हो चुके हैं ग‍िरफ्तार 

पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि अब तक 16 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपित में गोमतीनगर बड़ी जुगौली का रहने वाला पवन यादव, सुनील कुमार बारी, विनीतखंड निवासी मो. अरबाज, विराज साहू, विनयखंड निवासी अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, विज्ञानखंड निवासी अमन गुप्ता, बाराबंकी के बदोसराय निवासी अनिल कुमार, उन्नाव के अजगैन निवासी प्रियांशु शर्मा, कल्याणपुर निवासी आशीष सिंह, विकास भंडारी, हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड निवासी मनीष कुमार, अभिषेक तिवारी, गोमतीनगर विस्तार निवासी कृष्णकांत, खरगापुर निवासी जय किशन और अभिषेक कुमार है। आरोपितों के पास से छह बाइक बरामद हुई हैं। फरार छेड़छाड़ के आरोपित समेत अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह है मामला

बुधवार दोपहर भीषण बारिश के दौरान होटल ताज के सामने सड़क पर घुटने तक पानी भर गया था। इस दौरान हुड़दंगियों ने बाइक, स्कूटी और कार सवारों को रोका। उनके ऊपर गंदा पानी फेंकते रहे। इस बीच एकाएक एक स्कूटी सवार बुर्जुग आ रहे थे। उन्हें हुड़दंगियों ने उन पर पानी फेंकना शुरू किया। इसके बाद कुछ लोग पीछे आए और उनकी स्कूटी खींच ली। बुजुर्ग पानी में गिर गए, तभी एक बाइक से परिचित के साथ जा रही युवती पर हुड़दंगी टूट पड़े। उस पर पानी फेंका, उसे बाइक से गिरा दिया, छेड़छाड़ की।

वीडि‍यो सोशल मीडि‍या पर हुआ वायरल

कुछ देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने यूपी पुलिस और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को टैग कर एक्स पर वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस ने मामला संज्ञान लिया, लेक‍िन हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया।

सीएम योगी ने ल‍िया संज्ञान 

गुरुवार सुबह मामला तूल पकड़ा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। मामले में लापरवाई बरतने के मामले में पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को उनके पद से हटा दिया। इसके अलावा इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, अंबेडकर चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर सिंह और वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Lucknow Viral Video: लखनऊ को शर्मसार करने वालों पर सीएम योगी सख्त, हटाए गए DCP, ADCP और ACP, अब तक 16 गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।