यूपी में 8वीं पास को मिलेगी 10 हजार की नौकरी, यहां लगने वाला है Rojgar Mela; 170 से ज्यादा कंपनियां आएंगी
लखनऊ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 अगस्त से तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। 170 से अधिक कंपनियां 50 हजार नौकरियां देंगी जिसमें न्यूनतम कक्षा आठ पास युवाओं को भी अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे जिसके लिए rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। यदि नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 अगस्त से लगने वाले तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में 170 से अधिक कंपनियों की ओर से 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी का अवसर दिया जाएगा।
महाकुंभ में न्यूनतम कक्षा आठ पास को 10 हजार की नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से लगने वाले महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए युवाओं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ ही वेबसाइट पर ही आनलाइन नौकरी के लिए आवेदन की सुविधा होगी।
महाकुंभ में भी आन स्पाट पंजीयन और आवेदन की सुविधा होगी। आधार कार्ड और सभी दस्तावेजों की मूल व फोटो कापी और बायोडाटा के साथ युवा महाकुंभ में सीधे हिस्सा ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण एवं अन्य किसी असुविधा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं।
सहायक निदेशक सेवायोजन सूर्यकांत कुमार ने बताया कि राजधानी समेत प्रदेश के किसी भी जिले के अभ्यर्थी महाकुंभ में हिस्सा ले सकते हैं। प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरी का अवसर देने के लिए विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है। श्रम एवं सेवायोजन निदेशालय के निर्देशन में महाकुंभ का आयोजन होगा। 26 से 28 अगस्त तक सुबह 10 बजे से महाकुंभ की शुरुआत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।